Home Entertainment Bollywood जूही चावला की बेटी जाह्नवी हो गई हैं मम्मी की तरह ही खूबसूरत और ग्लैमरस, देखें ये वायरल तस्वीरें

जूही चावला की बेटी जाह्नवी हो गई हैं मम्मी की तरह ही खूबसूरत और ग्लैमरस, देखें ये वायरल तस्वीरें

0
जूही चावला की बेटी जाह्नवी हो गई हैं मम्मी की तरह ही खूबसूरत और ग्लैमरस, देखें ये वायरल तस्वीरें

Juhi Chawla Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्में दी. उनका बबली अंदाज और नटखट अदाएं दर्शकों को काफी पसन्द आता था. हाल ही में वो कियारा आडवाणी की शादी में नजर आई थी. एक्ट्रेस की फिल्मी करियर को छोड़कर पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो दो बच्चों की मां है. उनकी बेटी जाह्नवी मेहता बिल्कुल उनके जैसी दिखती है. उनके बेटे का नाम अर्जुन मेहता है.

जूही चावला की बेटी

जूही चावला अपनी बेटी जाह्नवी मेहता के साथ एक प्यार भरा रिश्ता शेयर करती है. जूही के बच्चे जहां मीडिया लाइमलाइट और पैपराजी सर्कल से दूर रहते है. जाह्नवी को बिजनेस और क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है. स्टारकिड 2021 में आईपीएल ऑक्शन इवेंट में नीलामी से पहले की ब्रीफिंग में नजर आईं थी. इसमें उनके साथ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी दिखे थे.

जाह्नवी मेहता दिखती है अपनी मां की तरह

जाह्नवी मेहता 22 साल की है और अपनी मां जूही चावला के जैसे दिखती है. स्टारकिड की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल से की है. आगे की पढ़ाई उन्होंने चार्टर हाउस बोर्डिंग से की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक्टिंग में कोई रूचि नहीं है. वो एक राइटर बनना चाहती है.

जूही चावला ने कही थी ये बात

बता दें कि जाह्नवी मेहता, जूही चावला और जय मेहता की बेटी है. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि क्‍यों उन्‍होंने जय के साथ अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. जूही ने बताया था कि,’ मुझे अपने करियर की डर था तभी मुझे कामयाबी हासिल हुई थी. मैं इंडस्‍ट्री में अच्‍छा काम कर रही थी और तब जय मेरी जिंदगी में आये. मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी इसलिए मैंने बीच के रास्‍ते को चुना. मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया और शादी में लग गई.’

Also Read: Border की ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ वाली एक्ट्रेस याद है आपको? सुनील शेट्टी की ऑनस्क्रीन वाइफ का इतना बदल गया लुक

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version