Kaalidhar Laapata Trailer Review: जमीन की लड़ाई में घर से लापता हुए अभिषेक बच्चन, फूल बेचने वाले लड़के के साथ बीता रहे जीवन

Kaalidhar Laapata Trailer Review: हाउसफुल 5 के बाद बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म को लेकर आ गए है. उनकी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म में अभिषेक कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे है, जिसका ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

By Shreya Sharma | June 22, 2025 1:18 PM
an image

Kaalidhar Laapata Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया था. ट्रेलर रिलीज होते ही इसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद सब कुछ छोड़कर कहीं चला जाता है. दिलचस्प बात ये है कि कालीधर के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, न ही वह सोशल मीडिया पर है. ऐसे में उसे ढूंढ पाना उसके घरवालों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.

कहानी में एक नई उम्मीद बनता है बल्लू

जब कालीधर एक अनजाने से गांव पहुंचता है, तो उसकी मुलाकात बल्लू नाम के एक छोटे से लड़के से होती है. बल्लू फूल बेचकर और छोटे-मोटे काम करके अपनी जिंदगी चला रहा होता है. धीरे-धीरे इन दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है. बल्लू, कालीधर की बेरंग जिंदगी में रंग भर देता है. वह उसे सिखाता है कि अब समय आ गया है जब कालीधर को दूसरों के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए जीना चाहिए. बल्लू कालीधर को छोटी-छोटी खुशियों से रूबरू कराता है- जैसे बिरयानी खाना, बारात में नाचना और थोड़ी सी मस्ती करना क्योंकि कालीधर हमेशा ये सब करना चाहता था लेकिन जिम्मेदारियों के बोझ की वजह से कभी कर नहीं पाया.

क्या कालीधर लौटेगा अपने पुराने जीवन में?  

कहानी में एक मोड़ तब आता है जब कालीधर को पता चलता है कि उसका परिवार उसे ढूंढ रहा है और वापस ले जाना चाहता है. अब सवाल उठता है कि क्या वह वापस जाएगा? और अगर गया, तो बल्लू का क्या होगा? यही फिल्म की असली भावनात्मक गहराई है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है. अभिषेक बच्चन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया है. 

अभिषेक हर बार कुछ नया लेकर आए है 

किसी ने लिखा, “बहुत कमाल की फिल्म लग रही है,” तो किसी ने कहा, “ऐसी कहानियों का ही तो इंतजार रहता है.” कई लोगों ने अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर बार कुछ नया लेकर आते हैं. आपको बता दें, ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी इमोशनल और रियल लगता है. यह फिल्म हर उस इंसान की कहानी से जुड़ता है जो भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर, थोड़ी सुकूनभरी जिंदगी चाहता है.

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Amazon Prime: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, अमेजन प्राइम पर छाया थ्रिल और कॉमेडी का तड़का

ये भी पढ़ें: साउथ के इस एक्टर ने फीमेल फैन संग रचाई थी शादी, 3 सालों तक किया था डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version