Kannappa: विष्णु मांचू ने अक्षय कुमार को भगवान शिव के रोल में कास्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह खुद को…

Kannappa: लोकप्रिय अभिनेता और निर्माता विष्णु मांचू कन्नप्पा की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पौराणिक गाथा में मोहनलाल और प्रभास कैमियो करते नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे. अब विष्णु ने उनकी कास्टिंग को लेकर बात की.

By Ashish Lata | June 19, 2025 8:34 AM
an image

Kannappa: विष्णु मांचू अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में प्रीति मुखुंधन, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों की टोली है और ये 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मोस्ट अवेटेड मूवी में खिलाड़ी कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. अब विष्णु ने बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला.

कन्नप्पा में अक्षय कुमार को कास्ट करने पर क्या बोले विष्णु मांचू

विष्णु मांचू ने पिंकविला संग बात करते हुए भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार को लेने के अपने विचार को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया, तो मेरे लिए मेरे दिमाग में केवल एक ही विचार था, भगवान शिव की तरह कौन दिखेगा? अक्षय कुमार. उनके चेहरे की विशेषताएं या जिस तरह से वह खुद को संचालित करते हैं. सबकुछ मेल खाता है.”

भगवान शिव ने अक्षय को इस रोल के लिए चुना

उन्होंने आगे कहा, “बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अक्षय कुमार के बारे में निश्चित हूं. मैंने कहा कि वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके बारे में मैं सोच सकता हूं, लेकिन आध्यात्मिक रूप से, मुझे लगता है कि यह भगवान शिव हैं, जिन्होंने उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए चुना है. मैं केवल ऑफर दे सकता था. मुझे भगवान शिव से स्वीकृति मिली.”

भक्ति किरदार निभाने पर क्या बोले विष्णु

भक्ति किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए विष्णु ने कहा, “देवताओं की भूमिका निभाना इतना आसान नहीं है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यह कम है, लेकिन साउथ में बहुत सी भाषाओं में, हम रामायण या महाभारत या अन्य भक्ति फिल्मों पर बहुत सारी फिल्में बनाते हैं. मुझे लगता है कि आपको कुछ खास किरदार निभाने के लिए किस्मत में होना चाहिए. जितना मैं कन्नप्पा की भूमिका निभाने के लिए किस्मत में हूं. कन्नप्पा 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

यह भी पढ़ें- Salman Khan On Sikandar Flop: सलमान खान ने सिकंदर की नाकामी के लिए मजे, Video में देखें क्या कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version