Kartik Aaryan Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं कार्तिक आर्यन? कारों की लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश, जानें एक फिल्म की फीस
Kartik Aaryan Net Worth: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 को लेकर चर्चा में है. उनके पास फिलहाल कई ऐसी फिल्में है, जिसके बारे में फैंस नहीं जानते होंगे. चलिए आपको आज उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | April 11, 2025 10:27 AM
Kartik Aaryan Net Worth: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म आशिकी 3 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि ये मूवी दीवाली 2025 में सिनेमाघरों में आएगी. इस बीच अब सुनने में आ रहा कि एक्टर फुकरे फेम निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम नागजिला होगा, जो सांप वर्सज ह्यूमन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस प्रोजेक्ट के बारे में अनाउंस नहीं किया है. इसके अलावा एक्टर के पास तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी नाम की भी फिल्म है. चलिए आज आपको बताते हैं उनके नेट वर्थ के बारे में.
कार्तिक आर्यन नेट वर्थ (Kartik Aaryan Net worth)
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन 250 करोड़ रुपये के मालिक है. पिछले कुछ सालों में एक्टर की फीस काफी बढ़ी है और वह एक मूवी करने के लिए करीब 40-50 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने भूल भुलैया 3 के लिए करीब 40-50 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके अलावा फिल्म धमाका में 10 दिनों की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस उन्होंने ली थी. फिल्मों के अलावा वह सुपरड्राई, अरमानी एक्सचेंज और कैडबरी सिल्क जैसे ब्रांडों के साथ एंडोर्समेंट डील से भी तगड़ी कमाई करते हैं.
कार्तिक आर्यन के पास हैं ये कारें (Kartik Aaryan car collection)
कार्तिक आर्यन के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिसमें रेंज रोवर एसवी (6 करोड़ रुपये), मैकलारेन जीटी (4.7 करोड़ रुपये), लेम्बोर्गिनी उरुस (4.5 करोड़ रुपये), पोर्श 718 बॉक्सस्टर (1.54 करोड़ रुपये) है.
कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर
कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने आकाशा वाणी, कांची जैसी मूवीज की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. उसके बाद कार्तिक ने प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2, भूल भुलैया 3, धमाका, फ्रेडी, सत्यप्रेम की कथा, चंदू चैंपियन जैसी मूवीज की.