Kesari 2 Box Office Collection Day 31: 31वें दिन ‘केसरी 2’ की कमाई का हाल, हिट हुई या फ्लॉप? जानें कुल कलेक्शन
Kesari 2 Box Office Collection Day 31: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज हुए एक महीना एक दिन हो चुका है. फिल्म की कमाई अब बॉक्स ऑफिस पर थम सी गई है. चलिए आपको बताते हैं 31वें दिन की कमाई के बारे में.
By Divya Keshri | May 19, 2025 10:58 AM
Kesari 2 Box Office Collection Day 31: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों के सफर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुए फिल्म को एक महीना रिलीज के हो चुका है. फिल्म ने रिलीज के बाद अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना कर रखी और अब ये पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है. हालांकि अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 के रिलीज के बाद इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. चलिए आपको फिल्म के 31वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
31वें दिन केसरी 2 का कैसा रहा हाल?
यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस किया. बॉक्स ऑफिस पर इसकी गति धीमी हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 31वें दिन फिल्म ने 0.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अबतक फिल्म की कुल कमाई 90.65 करोड़ रुपये की हो गई है. उम्मीद है कि कुछ दिन और मूवी सिनेमाघरों में चलेगी. हालांकि इसकी कमाई बढ़ने की कोई खास उम्मीद नहीं है.