Kesari Chapter 2 OTT Release: घर बैठे किस ओटीटी पर देखें अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Kesari Chapter 2 OTT Release: सनी देओल की 'जाट' के बाद अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार है. ऐसे में जानें फिल्म की स्ट्रीम डिटेल्स, कहानी और कलेक्शन के बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | June 11, 2025 2:14 PM
an image

Kesari Chapter 2 OTT Release: थिएटर्स में जोरदार कमाई और दर्शकों की तालियों के बीच गूंजने के बाद अब ‘केसरी: चैप्टर 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की ऐतिहासिक और दिल दहला देने वाली सच्चाई को कोर्टरूम ड्रामा के रूप में पेश किया.

हाल ही में सनी देओल की ‘जाट’ ने भी नेटफ्लिक्स पर अपना डिजिटल डेब्यू किया था. ऐसे में अब केसरी 2 की बारी है. अगर आपने इसे थिएटर्स में मिस कर दिया है तो आइए बताते हैं कि घर बैठे फिल्म को कब और कहां देखें.

कब और कहां देखें ‘केसरी 2’?

2019 में आई ‘केसरी: चैप्टर वन’ की तरह, इस बार भी फिल्म का फोकस एक सच्ची और अनसुनी कहानी पर था. ‘केसरी: चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है—वो वकील जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीटा और न्याय के लिए एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी. फिल्म दर्शकों की भावनाओं से ऐसे जुड़ी कि सिनेमाघरों में कई लोगों की आंखें नम हो गईं. अब यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार है. दर्शक इसे 13 जून से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

अनन्या पांडे की चौंकाने वाली परफॉर्मेंस

जहां अक्षय कुमार और आर. माधवन का अभिनय पहले से चर्चित रहा, वहीं अनन्या पांडे का किरदार भी फिल्म में एक नया शेड लेकर आया, जिसने दर्शकों को चौंका दिया. कोर्टरूम ड्रामा में उनका गंभीर और इमोशनल अभिनय खूब सराहा गया. इस फिल्म की कहानी रघु पलत और पुष्पा पलत की किताब ‘A Case That Shook the Empire’ पर आधारित है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.

‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

भारत में कमाई: 92.53 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 144.62 करोड़

यह भी पढ़े: Panchayat 4 Release Date: ‘जय हिंद, जय फुलेरा’ के साथ शुरू हुई ‘पंचायत 4’, ट्रेलर संग सामने आई कंफर्म रिलीज डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version