Kiara Advani Sidharth Malhotra Baby: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब बी-टाउन के पैरेंट्स क्लब में शामिल हो गए हैं. इस स्टार कपल को एक नन्ही परी का आशीर्वाद मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया है. बच्ची और मां दोनों ही स्वस्थ हैं. फैंस जोड़े को नन्ही परी आने की बधाई दे रहे हैं.
नन्ही परी के माता-पिता बने कियारा-सिद्धार्थ
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने अपनी बेटी को नॉर्मल डिलवरी के जरिए जन्म दिया. नन्ही बच्ची का जन्म मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हुआ. फरवरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने बेबी शॉवर की एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की थी और लिखा था कि उनकी खुशी का नन्हा बंडल जल्द ही आने वाला है. उनके पोस्ट का कैप्शन था, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है.” अब जब उनका बच्चा आ गया है तो सिड-कियारा के सभी फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर कपल ट्रेंड कर रहे हैं.
सिड कियारा की लवस्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी ‘शेरशाह’ में भी नजर आई थी. यही उनके बीच दोस्ती हुई और धीरे धीरे ये प्यार में बदल गया. दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान में शादी कर ली. वर्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा आडवाणी अगली बार ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में सिद्धार्थ जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- B Saroja Devi Last Wish: पूरी हुई कन्नड़ एक्ट्रेस सरोजा देवी की आखिरी इच्छा, मौत के पांच साल पहले किया था खुलासा