Lahore 1947: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. उनकी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी ज्यादा पसंद किया. यही वजह है कि यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी लाहौर 1947 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया.
लाहौर 1947 को लेकर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान की सबसे प्रतीक्षित प्रोडक्शन वेंचर्स में से एक लाहौर 1947 है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए, आमिर खान ने पिंकविला संग इंटरव्यू में बताया कि लाहौर 1947 एक एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन इसमें एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस है, जिसे सनी देओल ने एक सच्चे एक्शन हीरो की तरह निभाया है.
एक्शन फिल्म नहीं है लाहौर 1947
गजनी अभिनेता ने कहा, “लाहौर 1947 में सनी देओल हैं, जो एक एक्शन स्टार हैं. फिल्म का इस सीन है, जिसमें कमाल का एक्शन देखने को मिलेगा. हालांकि मूवी मूल रूप से एक्शन पर बेस्ड नहीं है, बल्कि एक ड्रामा है, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा.” जब अभिनेता से इसकी संभावित रिलीज की तारीख के बारे में पूछा गया, तो आमिर ने कहा, “मुझे अभी तक नहीं पता. एक बार यह रिलीज खत्म हो जाए, तो मैं उन फिल्मों में लग जाऊंगा.”
लाहौर 1947 के बारे में
लाहौर 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. सनी देओल के अलावा, फिल्म में प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल, अभिमन्यु सिंह हैं. यह फिल्म अशगर वजाहत की ओर से लिखित ड्रामा ‘जिस लाहौर नई देख्या ओ जम्याई नई’ पर आधारित है. लाहौर 1947 के अलावा, आमिर खान ने अपनी आने वाली रिलीज की लिस्ट का खुलासा किया, जिसे उन्होंने अपने बैनर तले निर्मित किया है. इसमें प्रीतम प्यारे, एक दिन और हैप्पी पटेल शामिल है.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे