Maalik Review: चेहरे पर गुस्सा और आंखों में तेवर, राजकुमार ने सबको बनाया दीवाना, फुल पैसा वसूल है मूवी

Maalik Review: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चुक माफ के बाद राजकुमार राव फिल्म मालिक में गंभीर लुक में दिखे हैं. ये फिल्म एक बढ़िया बॉलीवुड मसाला फिल्म का एक्सपीरियंस देती है. मूवी में मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला भी हैं.

By Divya Keshri | July 11, 2025 12:43 PM
an image

फिल्म: मालिक
स्टार रेटिंग्स: 4 स्टार्स
प्रमुख कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे
निर्देशक: पुलकित
फिल्म अवधि: 2 घंटे 29 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स

Maalik Review: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म मालिक फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. राजकुमार ‘स्त्री 2’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल चूक माफ’ जैसी कॉमेडी मूवी करने के बाद मालिक में गंभीर अंदाज में दिखे हैं. फिल्म में उनका रफ एंड टफ अंदाज ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. रिलीज के साथ ही मूवी के रिव्यूज भी एक्स पर आने लगे हैं.

मालिक की कहानी

फिल्म मालिक के ट्रेलर से कहानी को लेकर थोड़ा हिंट मिल गया था. ये कहानी है एक ऐसे लड़के के बारे में जो गरीब परिवार में पैदा हुआ है. हालांकि वह गरीब मरना नहीं चाहता है. उसके सपने बड़े हैं और उसे पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. इस बीच वह कई लोगों की नजर में खटकने लगता है और उसके बाद शुरू होता है कानून का दखल. मूवी में राजकुमार की पत्नी का रोल मानुषी छिल्लर ने प्ले किया है.

जानें कैसी है मालिक में सबकी एक्टिंग

एक्टिंग की करें तो फिल्म में राजकुमार के लुक से लेकर उनके स्वैग तक सब कुछ कड़क है. वहीं डायलेक्ट पर तो हमेशा ही वो अच्छी पकड़ बनाते हैं. जिस तरह से वह फिल्म में बदमाशों को छक्के छुड़ाते दिखे वह देखने में दर्शकों को मजा आएगा. उनके चेहरे पर गुस्सैल अंदाज काफी सूट कर रहा है. इसके अलावा मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे ने अपने कैरेक्टर में जान डाली है. वहीं, मालिक का वीएफएक्स और एक्शन सीन में काफी नयापन देखने मिला है. म्यूजिक भी सुनने लायक है. डायरेक्टर पुलकित का काम अच्छा है.

यह भी पढ़ेंMaalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ओपनिंग डे पर होगी फ्लॉप? कलेक्शन्स पर जानें एक्सपर्ट्स की राय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version