Mawra Hocane: ‘सनम तेरी कसम’ के बाद मावरा की झोली में आई 3 हिंदी फिल्में, बोलीं- जिन लोगों के हिस्से…
Mawra Hocane: एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म 'सनम तेरी कसम' के बाद भी तीन हिंदी फिल्में ऑफर हुईं थीं. हालांकि, किन्हीं कारणों से उन्हें इसे छोड़ना पड़ गया था.
By Sheetal Choubey | February 17, 2025 11:57 AM
Mawra Hocane: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन इन दिनों अपनी री-रिलीज फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. साथ ही वह हाल ही में एक्टर अमीर गिलानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं, जिसके बाद आए दिन वह अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें और भारतीय रोमांटिक फिल्म की री-रिलीज दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के बाद 3 अन्य हिंदी फिल्में भी साइन की थीं. हालांकि, उन्होंने उन प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग कारणों से छोड़ दिया. आइए बताते हैं सबकुछ.
‘सनम तेरी कसम’ के बाद खाते में आईं 3 हिंदी फिल्में
मावरा हुसैन ने कनेक्ट सिने को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ के बाद उन्हें तीन भारतीय फिल्में ऑफर हुईं. उन्होंने इन फिल्मों में काम करना भी शुरू कर दिया था. हालांकि, फिर बाद उन्हें अलग-अलग कारणों से फिल्मों से पीछे हटना पड़ा था. एक्ट्रेस ने इन कारणों पर खुलकर बात तो नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म छोड़ने के बाद वह फिल्म जिन लोगों के हिस्से आती है, उन्हीं का हक फिल्म पर होता है.
‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनना चाहती हैं मावरा
मावरा हुसैन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बात करते हुए बताया कि वह फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने में खुशी महसूस करेंगी. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि अगर वह इसका हिस्सा नहीं भी बन पाईं तो उन्हें खास तकलीफ नहीं होगी. मावरा ने कहा, ‘फिल्म चाहे मैं करूं या कोई और करे. हमारे निर्माता (दीपक मुकुट) इस फिल्म के दूसरे पार्ट में सक्सेस डिजर्व करते हैं. ‘सनम तेरी कसम’ को 9 साल बाद जैसा प्यार मिल रहा है, ये अपने आप में एक जादू है.’
10 महीने तक भारत में रहीं मावरा
मावरा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह 10 महीने तक भारत में रहीं थीं. उस समय वह बहुत छोटी थीं. उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम ने मुझे बहुत प्यार से मुझे रखा. भारत में मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ था.’