Saiyaara: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘सैयारा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अनीत पड्डा और अहान पांडे की इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और यह तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. फिल्म की सफलता के बीच डायरेक्टर मोहित सूरी ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अनीत पड्डा को फिल्म के लिए क्यों चुना. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.
अनीत को क्यों किया कास्ट?
मोहित सूरी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की और बताया कि “सैयारा” के लिए उन्हें एक ऐसी लड़की की तलाश थी, जो बिल्कुल रियल लगे. उन्होंने कहा, “मुझे एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो 20 से 22 साल की हो और जिसने अपने लुक्स में कोई कॉस्मेटिक बदलाव न करवाया हो.”
मोहित ने आगे यह भी बताया कि इस परफेक्ट चेहरे को खोजने में उन्हें 4 से 5 महीने लगे. जब अनीत पड्डा सामने आईं, तो उन्हें तुरंत अहसास हो गया कि वही इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. अनीत फिल्म में एक मिडिल क्लास अमृतसर की पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एकदम नेचुरल तरीके से दर्शकों के दिलों में उतर रही है.
फिल्म का शानदार प्रदर्शन
“सैयारा” ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाकेदार शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया, यानी सिर्फ दो दिन में कुल 46 करोड़ रुपये. अब तीसरे दिन आने तक फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. ऐसे में सबकी निगाहें फिल्म के पहले संडे के कलेक्शन पर हैं, जहां माना जा रहा है कि फिल्म और बड़ी कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़े: Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नेक्स्ट लेवल का…
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Collection Day 3: अहान-अनीत का डेब्यू हिट, तीन दिन में बजट निकालने के करीब पहुंची ‘सैयारा’