Movies Release in July: तारीख नोट कर लें, रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक, इन फिल्मों से जुलाई में थिएटर में लगेगा मेला

Movies Release in July: साल 2025 की शुरुआत के बाद अब तक कई फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी है. कॉमेडी, एक्शन, हॉरर, हिस्टोरिकल और रोमांटिक जैसी कई फिल्में दर्शकों का दिल भी जीत चुकी है. इसी के साथ आज हम आपको जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम बताएंगे.

By Shreya Sharma | June 5, 2025 11:20 AM
an image

Movies Release in July: हर महीने थिएटर में कई फिल्में रिलीज हो रही है. नई फिल्मों के साथ कई पुरानी और सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल भी रिलीज हो रहे है. जून 2025 में भी 6 फिल्में पाइपलाइन में है, जिनमें हाउसफुल 5, ठग लाइफ, सितारे जमीन पर, कुबरा, मां और ज्ञानवापी फाइल्स जैसे फिल्में है. इसी बीच दर्शकों का ख्याल रखते हुए आज हम आपको जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट बताएंगे. इन फिल्मों में रोमांटिक से लेकर एक्शन जैसी कई जॉनर की फिल्में शामिल है. 

मेट्रो इन दिनों 

अनुराग बसु की ओर से निर्देशित यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ का सीक्वल है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फैजल, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और दर्शना बानिक जैसे कलाकार है. 

परम सुंदरी 

तुषार जलोटा की ओर से निर्देशित यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. निर्माता मैडॉक फिल्म्स की यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म में एक उत्तर भारत के लड़के और दक्षिण भारत की लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राजीव खंडेलवाल, आकाश दहिया, करमवीर चौधरी जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा है. 

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाला है. विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित यह एक्शन कॉमेडी फिल्म एक बार फिर सबसे हंसाने आ रही है. अजय देवगन के साथ संजय दत्त, मुकुल देव, मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, चंकी पांडे, संजय मिश्रा और रवि किशन जैसे सितारें फिल्म में नजर आएंगे. 

सईयारा 

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है. यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें अहान पांडे, अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म अहान पांडे की पहली फिल्म है, जो चंकी पांडे की बेटे है. 

आंखों की गुस्ताखियां 

विक्रांत मेसी और शनाया कपूर अभिनीत यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है. यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है. एक्ट्रेस शनाया कपूर की यह डेब्यू फिल्म है. 

महावतार नरसिम्हा 

डायरेक्टर अश्विन कुमार की यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म में भगवान विष्णु के सबसे खतरनाक अवतार नरसिम्हा की कहानी दिखाई जाएगी, जो राक्षस हिरण्यकश्यप से बदला लेने के लिए यह रूप लेते है. यह 3D एनिमेटेड फिल्म होने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar: 14 घंटे की सर्जरी के बाद पति शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट, कहा- ‘दीपिका अभी…’

ये भी पढ़ें: Top 10 Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में, सातवें नंबर वाली देख हिल जायेगा दिमाग, मिस न करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version