OTT Movies: इन 8 फिल्मों का क्लाइमैक्स है बेहद जबरदस्त, कहानी देख बिल्कुल नहीं होंगे बोर, जानें OTT पर कहां देखें

OTT Movies: अगर आप उन मूवीज के फैन है, जिसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा. ऐसे में आपको उन मूवीज के बारे में बताते है. साथ ही उन मूवीज को आप कहां देख सकते हैं, इसके बारे भी बताते है.

By Divya Keshri | April 19, 2024 1:51 PM
an image

OTT Movies: ऐसी कई फिल्में है, जिसका क्लाइमैक्स काफी जबरदस्त और रोमांचक है. ये फिल्में दिल दहला देने वाले खुलासों से दर्शकों को हैरान कर देती है. आपको ऐसी मूवीज के बारे में बताते हैं.

कार्तिक आर्यन और अलाया फर्नीचरवाला की मूवी ‘फ्रेडी’ का क्लाइमैक्स बेहद खतरनाक और जबरदस्त है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसमें कार्तिक एक डॉक्टर बने है, जिसे अलाया से प्यार हो जाता है. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

राजीव खंडेलवाल की फिल्म टेबल नंबर 21 का क्लाइमैक्स भी शानदार है. आदित्य दत्त निर्देशित मूवी कॉलेज में होने वाली रैगिंग पर बेस्ड है. ये अमेजान प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के अंत में जो ट्विस्ट दिखाया जाता है, उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते. फिल्म के आखिरी में जबरदस्त मोड़ आता है. इसे आप घर पर बैठकर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ अमेजान प्राइम वीडियो पर मौजूद है. इसमें सुशांत एक जासूस के रोल में दिखे है. इसका क्लाइमैक्स ऑपको चौंका देगा.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ आपको याद होगी. इसे अगर आपने नहीं देखा है तो ये आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. इसका क्लाइमैक्स देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

फिल्म ‘ए वेडनसडे’ में अनुपम खेर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी है. इसका क्लाइमैक्स बेहद बेजोड़ है. फिल्म के शुरूआत से एक सस्पेंस चलता रहता है, जिसका पता आखिरी में चलता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की मूवी हसीन दिलरूबा नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. फिल्म में कई टर्न एंड ट्विस्ट आते है और क्लाइमैक्स बेहद रोमांचक है.

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम डिज्नी हॉयस्टार पर मौजूद है. ये एक क्राइम थ्रिलर है और इसका क्लाइमैक्स काफी जबरदस्त है. इसमें तब्बू और श्रिया सरन भी है. इसकी कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने परिवार और बेटी की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर जाता है.

Crime Thriller Shows On OTT: ये सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज हिला देगी दिमाग, बिल्कुल नहीं होंगे बोर, चेक करें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version