Ramayana: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह माता सीता का किरदार निभाने जा रही हैं. यह पहली बार होगा जब साई पल्लवी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी और दर्शकों को उन्हें पौराणिक अवतार में देखने का मौका मिलेगा.
हालांकि, यह साई पल्लवी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म नहीं है. दरअसल, वह फिल्म ‘एक दिन’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगी, जिसमें वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नजर आएंगी. ऐसे में आइए बताते हैं इसकी रिलीज डेट.
‘रामायण’ नहीं है साई पल्लवी की डेब्यू फिल्म
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ से नहीं बल्कि आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक दिन’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में साई पल्लवी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान नजर आएंगे और यह एक रोमांटिक ड्रामा होगी. फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है और इसे मंसूर खान को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
‘रामायण’ में निभाएंगी माता सीता का किरदार
‘रामायण’ में साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर- भगवान राम, यश– रावण, सनी देओल– हनुमान और रवि दुबे– लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में आएगा.
क्यों खास है साई पल्लवी का यह रोल?
साई पल्लवी को उनकी नैचुरल एक्टिंग, सिंपल लुक और ग्रेसफुल स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाना जाता है. माता सीता जैसे पवित्र किरदार को निभाना न सिर्फ उनके फैंस के लिए खुशी की बात है, बल्कि यह उनकी करियर ग्रोथ का भी बड़ा पड़ाव साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: Border 2: सनी देओल की फिल्म से सामने आए अहान के लुक को देख भावुक हुए पापा सुनील शेट्टी, बोले- बिलकुल अपने पिता…