Ramayana: रामायण: द इंट्रोडक्शन के टाइटल अनाउंसमेंट टीजर ने सोशल मीडिया पर नेटजिन्स के बीच हलचल पैदा कर दी थी. फैंस राम के रूप में रणबीर कपूर, रावण के रूप में यश और सीता के रूप में साई पल्लवी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए. नमित मल्होत्रा की ओर से निर्मित इस फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा और दूसरा यानी लास्ट पार्ट दिवाली 2027 को दस्तक देगा. इसी बीच एक्टर आदिनाथ कोठारे ने कंफर्म किया कि वह फिल्म में भरत का किरदार निभाएंगे.
नितेश तिवारी की रामायण में भरत का किरदार निभाएंगे आदिनाथ कोठारे
आदिनाथ कोठारे नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है. आदिनाथ ने बॉलीवुड हंगामा संग बात करते हुए कहा, “यह एक आशीर्वाद है. यह भारतीय धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है. इसका हिस्सा बनने के लिए, मैं मुकेश छाबड़ा का सचमुच आभारी हूं. उन्होंने ही मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भरत के किरदार के लिए चुना. नमित मल्होत्रा सर ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.”
आदिनाथ कोठारे ने मेकर्स की जमकर तारीफ की
रामायण के मेकर्स की तारीफ करते हुए एक्टर ने बताया, “वे अपने विजन को लेकर शुरुआत से ही काफी क्लियर थे. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन में लगभग 10 साल लगाए हैं. नितेश सर ने 2016 या 17 के आसपास रामायण की स्टोरीलाइन लिखने का सफर शुरू किया था. साथ ही, नमित सर वीएफएक्स पर काम कर रहे थे. मुझे लगता है कि प्री-प्रोडक्शन लॉकडाउन से पहले ही शुरू हो गया था.”
स्क्रिप्ट को लेकर क्या बोले आदिनाथ कोठारे
रामायण की स्क्रिप्ट को लेकर बात करते हुए आदिनाथ ने कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं दंग रह गया. अब, परफॉर्मेंस, निर्माण मूल्य, वीएफएक्स और बारीकियां, ये सब तो सोने पर सुहागा है. सच कहूं तो यह अब तक पढ़ी गई सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट्स में से एक है.” आदिनाथ एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से मराठी सिनेमा में काम करते हैं. हाल ही में उन्हें द रॉयल्स में देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Final Box Office Collection: हिट या फ्लॉप, आमिर खान की फिल्म का 90 करोड़ बजट, 34 दिनों का कलेक्शन जानें