कब रिलीज होगी फिल्म रामायण?
पिछले साल निर्माता ने इस फिल्म की जानकारी देते हुए एक पोस्टर जारी किया था, जिससे फिल्म की 2 भागों में आने की बात बताई गई थी. ‘रामायण’ फिल्म को 2 पार्ट में बनाया जायेगा, जिसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में जारी किया जायेगा. आपको बता दें, भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर, माता सीता का किरदार साईं पल्लवी, लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे, रावण का किरदार यश, भगवान इंद्र का किरदार कुणाल कपूर और हनुमान का किरदार सनी देओल निभाने वाले है.
कब और कहां होगी WAVES Summit 2025?
WAVES Summit 2025 में दुनियाभर से एंटरटेनमेंट, कंटेंट और क्रिएशन से जुड़े कई बड़े दिग्गज व्यक्ति शामिल होने वाले है. यह Summit मुंबई में आयोजित की जा रही है. जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार, कई देशों के दिग्गज कलाकारों के साथ प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल होने वाले है. 1 मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित यह समिट जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाला है. सरकार की मदद और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. बॉलीवुड, साउथ और तमाम बड़े एक्टर-एक्ट्रेस के सामने इस फिल्म की झलक को बड़े पर्दे पर दिखाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने फिल्म के रिलीज डेट का किया ऐलान, इस कहानी पर बनी है फिल्म, जानिए पूरी डिटेल्स