Ramayana: टीवी के राम-सीता ने रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आशा है कि इसे…

Ramayana: साल 2008 में आई आनंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन-दिनों रियालिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. हाल ही में इसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म को लेकर बात की.

By Ashish Lata | August 5, 2025 12:00 PM
an image

Ramayana: टेलीविजन के पावर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने आनंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभाया था. उन्हें इसके लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. अब कपल ने रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण पार्ट वन पर बात की है.

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण पर क्या बोले टीवी के राम और सीता

पति पत्नी और पंगा के प्रमोशन के दौरान गुरमीत और देबिना ने डीएनए संग बात करते हुए कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि रणबीर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं और नितेश तिवारी उन्हें निर्देशित कर रहे हैं. वह बहुत समझदार निर्देशक हैं. आशा यही है कि इस मूवी को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें.” एक्टर ने आगे कहा कि रामायण की कहानी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में इसे देखा जाना चाहिए. उन्होंने रवि दूबे के लक्ष्मण बनने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह अपना किरदार काफी अच्छे से निभाएंगे और फिल्म में उनकी और रणबीर की जोड़ी देखने लायक होगी.

साई पल्लवी की तारीफ में क्या बोली देबीना

देबिना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “साई पल्लवी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. हाल ही में, हमने उनकी कुछ फिल्में देखीं हैं. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छी कास्टिंग है. उनका मासूम चेहरा और आकर्षण दोनों ही कमाल का हैं.” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि रामायण बनते रहना चाहिए. हमारी पीढ़ी के लोग जिस तरह से रिश्ते भूल रहे हैं, किताबें भूल रहे हैं, तो जिस माध्यम से लोग ज्यादा जुड़ते हैं, उसके सहारे सीख दी जाए.” रामायण पार्ट 1, दिवाली 2026 में रिलीज होगी, उसके बाद रामायण पार्ट 2 दिवाली 2027 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची धड़क 2, कुल कमाई करेगी हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version