Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म को 835 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है. मुंबई में हुए वेव्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री और कई दिग्गज लोगों के बीच फिल्म की झलक को दिखाया गया. साथ ही फिल्म की क्वालिटी को बहुत सराहा गया है. प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र के सीएम ने भी फिल्म की तारीफ की है. निर्देशक ने इस फिल्म के हर कास्ट को किरदारों के अनुसार चुना है, जिससे यह बहुत शानदार बन गया है. फिल्म को टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो को भी सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. लेकिन क्या आप जानते है कि इतने बड़े बजट में बनाये जा रहे इस फिल्म के लिए सभी कास्ट को कितनी फीस मिलेगी. चलिए, आज हम आपको सभी किरदार की फीस बताते है.

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक है. रणबीर ने कई शानदार फिल्में की है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. एशियन इटी टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के भाग 1 में भगवान राम का किरदार के लिए रणबीर ने 75 करोड़ रुपये फीस ले रहे है.

यश
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ के रॉकी उर्फ यश इस फिल्म में ‘रावण’ का किरदार करने वाले है. यश को इस किरदार में देखने के लिए सभी फैंस बहुत एक्साइटेड है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस ले रहे है.

सनी देओल
जाट के हीरो और पाकिस्तान में गदर मचाने वाले सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार कर रहे है. जानकारी के अनुसार, इस किरदार के लिए वह 20 करोड़ रुपये वसूल रहे है.

साई पल्लवी
साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस साई पल्लवी इस फिल्म में माता सीता के किरदार में नजर आने वाली है. इस रोल के लिए वह मात्र 3 करोड़ रुपये फीस ले रही है.

रवि दुबे
फिल्म रामायण में रवि दुबे भगवान राम के भाई लक्ष्मण का किरदार कर रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इसके लिए 2-4 करोड़ रुपये फीस वसूल रहे है.

रकुल प्रीत सिंह
साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुकी रकुल प्रीत सिंह, रावण की बहन शूर्पणखा का किरदार करने वाली है. इसके लिए उन्हें 1-2 करोड़ रूपए फीस दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Mahabharat: आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में करना चाहते है भगवान कृष्ण का किरदार, जल्द शुरू होगी कास्टिंग