Rhea Chakraborty Net Worth: बॉलीवुड और साउथ में नहीं चला करियर, शोज से कमाती हैं रिया चक्रवर्ती, जानें नेट वर्थ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. सितंबर 2020 में, रिया और उनके भाई शोविक को एनसीबी ने एक्टर की मौत से जुड़े ड्रग से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था. अब उन्हें क्लीन चिट मिलने की वजह से वह फिर से चर्चा में आ गई. चलिए आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं.

By Divya Keshri | March 23, 2025 2:59 PM
an image

Rhea Chakraborty Net Worth: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर उनके परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज करवाया था, जिसमें उनपर कई तरह के आरोप लगे थे. रिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी किया गया था और वह 27 दिनों तक जेल में भी रही. अब लगभग पांच साल बाद CBI ने रिया चक्रवर्ती को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है और इस केस को बंद कर दिया है. चलिए आज आपको उनका नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

रिया चक्रवर्ती की नेट वर्थ

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती हर महीने लगभग 2.5 लाख रुपये कमाती हैं, और उनकी कुल संपत्ति करीब 13 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई फिल्मों की तुलना में अधिकतर ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शोज से होती है. मुंबई में उनका एक फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपये है. वह गाड़ियों की भी शौकीन हैं और उनके पास 23 लाख रुपये की जीप कंपास एसयूवी और 20 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा है.

रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर

रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के रूप में की थी. साल 2009 में, रिया ने एमटीवी के रियलिटी शो ‘टीवीएस स्कूटी डीन दीवा’ से छोटे पर्दे पर एक्टिंग की शुरुआत की और कई शोज में होस्ट के रूप में काम किया. इसके बाद, उन्होंने 2012 में साउथ फिल्म ‘तुनिगा तुनिगा’ में काम किया और फिर बॉलीवुड में ‘मेरे डैड की मारुती’ से डेब्यू किया. इसके अलावा वह कई अन्य फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं. अब उन्होंने रियलिटी शो एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर के रूप में वापसी की है और ‘चैप्टर 2’ नाम से एक पॉडकास्ट भी लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: रणदीप राय की हुई अनुपमा में एंट्री, राही और प्रेम की जिंदगी में लाएगा नया तूफान, सामने आया पहला लुक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version