Saif Ali Khan House: 10 एकड़ में फैला सैफ अली खान का पटौदी पैलेस किसी ताजमल से नहीं है कम, देखें PHOTOS

Saif Ali Khan House: सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं. एक्टर पर बुधवार को देर रात एक चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए थे. अभिनेता पर यह हुम्ला उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुआ था. उनका दूसरा घर में है, जिसका नाम पटौदी पैलेस है. आइए इस महल की तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | January 16, 2025 12:58 PM
an image

Saif Ali Khan House: बॉलीवुड के ‘नवाब’ कहे जाने वाले सैफ अली खान पर बुधवार को देर रात एक चोर ने बांद्रा स्तिथ अपार्टमेंट में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा था. अब एक्टर की सर्जरी पूरी हो गई है और वह खतरे से बाहर हैं. मुंबई पुलिस भी इस पुरे मामले की जांच कर रही है. सैफ अली खान के पास मुंबई वाले आलीशान अपार्टमेंट के अलावा हरयाणा में 800 करोड़ रूपए की कीमत का पटौदी पैलेस भी है, जो 10 एकड़ तक फैला हुआ है. यह पैलेस देखने में ताजमहल से बिलकुल कम नहीं नजर आता है. ऐसे में आइए इस पैलेस के अंदर की कुछ तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.

सैफ अली खान का पटौदी पैलेस, इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. 10 एकड़ में फैला यह पैलेस हरियाणा में स्तिथ है, जिसकी कीमत 800 करोड़ है.

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान भी पटौदी पैलेस में रहा करते थे. इस पैलेस को बनाने की शुरुआत सन् 1900 में हुई थी और इसे डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल और ऑस्ट्रेलिया वास्तुकार कार्ल मोल्ट्ज वॉन हेंज ने किया था.

पटौदी के नवाब के इस पैलेस में 10 या 20 नहीं, बल्कि 150 कमरे हैं, जिसमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम और 7 बिलियर्ड रूम शामिल है. साथ ही ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सुंदरता भी देखने लायक है.

पटौदी पैलेस में तांडव, वीर जारा और एनिमल जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी की जा चुकी है.

यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Net Worth: आलीशान घरों के मालिक हैं सैफ अली खान, गैराज में हैं महंगी कार, जानें बॉलीवुड के ‘नवाब’ की नेट वर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version