Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री

Saiyaara Worldwide Collection: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब वर्ल्डवाइड यह 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं अब तक मूवी ने दुनियाभर में कितनी कमाई की है.

By Ashish Lata | August 6, 2025 8:26 AM
an image

Saiyaara Worldwide Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की रिलीज से भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ा. अब वर्ल्डवाइड जल्द ही मूवी 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी और नए नया रिकॉर्ड बनाएगी.

वर्ल्डवाइड भी सैयारा रच रही है इतिहास

विदेशों में भी, “सैयारा” एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और अब तक इसने अनुमानित 133 करोड़ की कमाई कर ली है. भारत और विदेशों की कमाई को मिलाकर, 18 दिनों में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 496.14 करोड़ हो गई है. जल्द ही ये 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

  • भारत में कुल कमाई – 307.75 करोड़
  • भारत में कुल कमाई (जीएसटी के साथ) – 363.14 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई – 133 करोड़
  • दुनिया भर में कुल कमाई – 496.14 करोड़

टाइगर 3 को पछाड़कर दुनिया भर में इतिहास रचने को तैयार

496.14 करोड़ की कमाई के साथ, सैयारा ने सलमान खान की टाइगर 3 (472.77 करोड़ की कमाई) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा, 3.86 करोड़ और कमाकर, यह दुनिया भर में 500 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय रोमांटिक फिल्म बनकर इतिहास रच देगी. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले अक्षय विधानी की ओर से निर्मित, यह फिल्म कथित तौर पर 45 करोड़ के बजट पर बनी थी.

300 करोड़ के क्लब में पहुंची सैयारा

इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने तीसरे वीकेंड में 20.25 करोड़ का कारोबार किया. इतने अच्छे तीसरे वीकेंड के बाद, इसने 18वें दिन 2.25 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 307.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसी के साथ मूवी ने पद्मावत और सुल्तान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: एडवांस बुकिंग में वॉर 2 की हालत टाइट, रजनीकांत की फिल्म ने मचाया गदर, बना लिया ये रिकॉर्ड

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version