Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म ने भारत में 167 करोड़ की कमाई की. अब इसे यूट्यूब पर रेंट पर देखा जा सकता है. इसी बीच प्रेम चोपड़ा ने स्पोर्ट्स ड्रामा का रिव्यू किया.

By Ashish Lata | August 6, 2025 8:27 AM
an image

Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और धुआंधार कमाई की. स्पोर्ट्स ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला. कई सेलेब्स ने मूवी की जमकर तारीफ की. बीते दिनों मिस्टर परफेक्शिनिस्ट की फिल्म यूट्यूब पर भी रेंट पर आ गई. अब दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफ की और इसे “बेहद शानदार” बताया.

प्रेम चोपड़ा ने सितारे जमीन पर का किया रिव्यू

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रेम चोपड़ा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आमिर मैंने अभी-अभी ‘सितारे जमीन पर‘ देखी और मुझे तुम पर बहुत गर्व है…. बिल्कुल शानदार. किसी में भी ऐसी फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं हो सकती और यूट्यूब पर आवाज और साउंड बहुत शानदार है. हम सब कुछ बहुत साफ देख और समझ सकते थे… मेरी शुभकामनाएं. अपना ख्याल रखना और भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे आमिर, तुम बहुत अच्छे इंसान हो.”

सितारे जमीन पर के बारे में

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी “सितारे जमीन पर” में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के साथ 10 उभरते सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है और रवि भागचंदका इसके निर्माता हैं.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: एडवांस बुकिंग में वॉर 2 की हालत टाइट, रजनीकांत की फिल्म ने मचाया गदर, बना लिया ये रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version