Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: ‘सितारे जमीन पर’ ने दूसरे दिन उड़ान भरी या गिरी पटरी से? जानें पूरी रिपोर्ट

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ को पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. ओपनिंग डे पर मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब सबकी नजर आमिर खान की फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर है. आपको यहां बताते हैं दूसरे दिन कितनी कमाई हुई.

By Divya Keshri | June 21, 2025 8:24 AM
an image

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ से शानदार वापसी की है. उनकी आखिरी रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं दिखाया था. फिल्म बुरी तरह पिट गई थी और यूजर्स ने मूवी को बहुत ट्रोल भी किया था. आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म का रिव्यू, काजोल, जावेद अख्तर, जूही चावला सहित कई स्टार्स ने किया हैं. सबने फिल्म को बेहतरीन बताया. आइए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन मूवी ने कितनी कमाई की.

दूसरे दिन मूवी ने की इतनी कमाई

आमिर खान के अलावा फिल्म सितारे जमीन पर में जेनेलिया देशमुख और दस नए कलाकार हैं, जिनमें अरूश दत्ता, ऋषि शाहनी, सिमरन मंगेशकर, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, गोपी कृष्ण वर्मा और आशीष पेंडसे ने काम किया हैं. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन मूवी ने अभी तक 0.07 करोड़ रुपये कर लिया है. ये अर्ली आंकड़े है जो शाम तक अपडेट हो जाएंगे. उम्मीद है कि मूवी वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी.

  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1- 11.7 करोड़ रुपये
  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2- 0.07 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन- 11.77 करोड़ रुपये

आर एस प्रसन्ना ने आमिर खान संग काम करने पर किया रिएक्ट

आमिर खान के साथ काम करने पर फिल्म सितारे जमीन पर के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने जूम संग इंटरव्यू में कहा, “मैंने जब ये कहानी आमिर सर को सुनाई, तो मुझे लगा कि ये किरदार निभाने के लिए वही सबसे सही इंसान हैं. सिर्फ लीड रोल के लिए नहीं, बल्कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए भी, क्योंकि इस फिल्म को बनाने में बहुत संवेदनशीलता, करुणा और ईमानदारी चाहिए जो आमिर में पूरी तरह से है. मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही नाम था आमिर. जब मैंने सोचा कि ये रोल कौन निभा सकता है, तो बस उन्हीं का चेहरा सामने आया.”

यह भी पढ़ें–  Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version