Sitaare Zameen Par का हिस्सा न बनने पर दर्शील सफारी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आमिर मेरे भाई नहीं…

Sitaare Zameen Par: 'तारे जमीन पर’ के ईशान यानी दर्शील सफारी ने बताया कि उन्होंने आमिर खान से दोबारा काम क्यों नहीं मांगा. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कोविड-19 के बाद उन्होंने सारे प्रोजेक्ट्स "जीरो कॉन्टेक्ट्स" से किए हैं.

By Sheetal Choubey | June 23, 2025 2:30 PM
an image

Sitaare Zameen Par: 2007 की आइकॉनिक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में अपने अभिनय से लाखों दिल जीतने वाले ईशान यानी दर्शील सफारी भले ही समय के साथ बड़े हो गए हों, लेकिन अब तक उन्होंने खुद को इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखी है. हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में दर्शील ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी आमिर खान से काम क्यों नहीं मांगा, भले ही आमिर उनकी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हों.

दर्शील ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद जो भी प्रोजेक्ट्स उन्होंने किए, वे “जीरो कॉन्टेक्ट्स” के माध्यम से किए गए. उन्होंने आमिर की हाल की फिल्म “सितारे जमीन पर” के बारे में भी बात की, जो “तारे जमीन पर” की सीक्वल फिल्म है.

आमिर खान से काम क्यों नहीं मांगते दर्शील?

दर्शील ने कहा, ‘लोगों को बहुत हैरानी होती है कि मैंने फिर से कभी आमिर खान से काम नहीं मांगा.’ दर्शील ने कहा, ‘कोविड के बाद जो भी काम मैंने किए वो सब बिना कॉन्टैक्ट के थे. ऑडिशंस से लेकर स्क्रीन टेस्ट तक, इस पूरी प्रोसेस से मैं समझ पाया कि मैं रोल कर पाउंगा या नहीं. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को भी मेरी एबिलिटी के बारे में पता चला. लोगों को हैरानी होती है कि मैंने आमिर से फिर काम नहीं मांगा. मैं ऐसा करने में शर्म महसूस करता हूं. वो मेरे भाई नहीं हैं कि मैं उन्हें कॉल करूं और कहूं कि मुझे कोई स्क्रिप्ट दे दो. मैं सिर्फ उन्हें उनके बर्थडे पर मैसेज कर देता हूं, बस इतना ही है.’

‘सितारे जमीन पर’ से जुड़ाव

दर्शील ने आमिर की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर कहा कि यह ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. हालांकि इस फिल्म में दर्शील की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन उनके बचपन के किरदार और इस नई फिल्म के बीच की तुलना लगातार हो रही है.

मालूम हो कि ‘तारे जमीन पर’ को आमिर खान ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने डिस्लेक्सिया जैसे विषय को केंद्र में लाकर भारतीय सिनेमा में एक नई सोच की शुरुआत की थी. दर्शील के अभिनय को उस समय जबरदस्त सराहना मिली थी.

‘सितारे जमीन पर’ का शानदार प्रदर्शन

20 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और चार दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं जो न्यूरोडाइवर्जेंट युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं.

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नई हसीना की एंट्री, जिसका पोपटलाल-भिड़े संग होगा खास कनेक्शन, जानें सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version