Sitaare Zameen Par: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने सितारे जमीन पर का किया रिव्यू, कहा- आमिर खान की बाकी क्लासिक फिल्मों…

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही है. फिल्म को कई बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिला है, जिन्होंने मूवी की सराहना की. अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म का रिव्यू किया है.

By Divya Keshri | June 23, 2025 9:21 AM
an image

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की आखिरी रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी. अब तीन साल बाद सितारे जमीन पर से आमिर ने दमदार वापसी की और छा गए. उनकी लेटेस्ट रिलीज सितारे जमीन पर की तारीफ सेलेब्स के साथ-साथ मीडिया यूजर्स कर रहे हैं. ये मूवी तारे जमीन पर की अगली कड़ी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. आमिर ने साफ कर दिया कि ये फिल्म ओटीटी पर नहीं आएगी. फिल्म का रिव्यू अभी तक कई सेलेब्स ने किया है. अब इसमें एक नाम साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का भी जुड़ गया है.

सितारे जमीन पर का महेश बाबू ने किया रिव्यू

सितारे जमीन पर का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई. फिल्म का रिव्यू करते हुए साउथ एक्टर महेश बाबू ने अपने एक्स पर लिखा, सितारे जमीन पर चमक रही है और वो भी जबरदस्त तरीके से… ये फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और ताली बजाने पर मजबूर कर देगी. आमिर खान की बाकी क्लासिक फिल्मों की तरह आप थिएटर से एक बड़ी मुस्कान के साथ बाहर निकलेंगे. प्यार और सम्मान. इसके साथ उन्होंने आमिर और फिल्म के डायरेक्टर को टैग भी किया है.

सितारे जमीन पर ने तीन दिन में कितनी कमाई की

सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा दस नये चमकते कलाकारों ने काम किया है. इसमें ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, सिमरन मंगेशकर, अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा,ऋषि शाहनी और संवित देसाई का नाम हैं. सबने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके अलावा फिल्म में अंकिता सहगल, गुरपाल सिंह, बृजेन्द्र काला और डॉली आहलूवालिया ने काम किया हैं. फिल्म ने तीन दिन में अबतक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़ें–  Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version