नमिता थापर ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का किया रिव्यू
नमिता थापर ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का रिव्यू करते हुए लिखा, मैंने एक घंटा पहले ‘सितारे जमीन पर’ देखी और मेरा दिल भावनाओं से भर गया है सीख, प्रेरणादायक बातें, दया और अपनापन से. मैं ये शेयर करना चाहती हूं कि इस फिल्म ने मुझे कैसा महसूस कराया. अक्सर मुझे लगता है कि लोग मुझे गलत तरीके से जज करते हैं. इससे मन में कड़वाहट और गुस्सा आ जाता है. लेकिन ये बच्चे… इन्हें तरह-तरह के नामों से पुकारा जाता है, स्कूल, काम और पब्लिक जगहों पर बुरा बर्ताव सहना पड़ता है… फिर भी ये मुस्कुराते हैं और दिल से अच्छे बने रहते हैं. इन्हें जिंदगी को खुश होकर जीना आता है.
फिल्म में इन दो सीन की नमिता थापर ने की तारीफ
नमिता थापर ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, पूरी फिल्म के दौरान मुझे थोड़ा हैरानी हुई कि मैं रोई नहीं. लेकिन आखिरी के दो सीन ने मुझे रुला दिया. जब वो हार गए, लेकिन फिर भी उस हार को जश्न की तरह मनाया. हम क्यों नहीं हर हार को एक सीख की तरह देख सकते? हम अक्सर ज्यादा शिकायत करते हैं. जब आमिर अलविदा नहीं कह पाए, तब बच्चों ने कहा – “क्या आप मर रहे हैं?” हमें उम्मीद और पॉजिटिव सोच को जिंदा रखना चाहिए. किसी भी चीज का अंत नहीं होता, बस एक नई शुरुआत होती है.
सितारे जमीन पर की कमाई
सितारे जमीन पर ने अब तक करीब 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. आर.एस. प्रसन्ना की ओर से निर्देशित फिल्म में 11 नये चेहरे हैं, जिन्हें आमिर खान ने लॉन्च किया है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें– Thug Life Lifetime Collection: 200 करोड़ के बजट में बनी ठग लाइफ फ्लॉप हुई या हिट? चौंकाने वाला है कलेक्शन