Gadar 2 से पहले फिल्में फ्लॉप होने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसे निर्देशक और कहानियां…

सनी देओल दो साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में अपना जादू चलाने के लिए लौट आए हैं. उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि गदर 2 से पहले उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही थी.

By Divya Keshri | April 4, 2025 10:13 AM
an image

Box Office: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म जाट से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं. ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद एक बार फिर से सनी अपना जादू दर्शकों पर चलाने के लिए तैयार है. जाट में उनका एक्शन अवतार देखने लायक होने वाला है. फिल्म में वह रणदीप हुड्डा से दो-दो हाथ करते दिखेंगे. हालांकि ‘गदर 2’ से पहले उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही थी. ऐसा क्यों हो रहा था अब इसपर जाट एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सनी देओल बोले- मैं अपने काम और फिल्मों के प्रति…

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में लगे हुए हैं, जो 10 अप्रैल को रिलीज हो रही. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा संग बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि गदर 2 से पहले उनकी कई फिल्मों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. एक्टर ने इसपर कहा, ” जहां तक मेरी जर्नी की बात है, मैं हमेशा मजाक करता हूं कहता हूं कि मेरा करियर गदर खत्म हो गया और गदर 2 के बाद मेरा करियर फिर से शुरू हो गया. मैं अपने काम और फिल्मों के प्रति बहुत जुनूनी रहा. मेरी प्राथमिकता फिल्म की स्टोरी और बाकी किरदार होते हैं, ना कि सिर्फ मैं. ”

‘जब मैंने अपने बेटे…’

सनी देओल ने बताया कि उन्होंने एक साथ कई काम करने शुरू कर दिया, जिसमें निर्देशन, निर्माण शामिल था. एक्टर कहते हैं, उन एक्स्ट्रा जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए वे कहीं खो गए. मुझे ऐसे निर्देशक और कहानियां भी नहीं मिल रही थीं जो मेरी संवेदनाओं से मेल खा सकें, लेकिन मैंने अलग-अलग रास्ते अपनाने की कोशिश की और कभी हार नहीं मानी.” आगे एक्टर ने बताया ”जब मैंने अपने बेटे के लिए फिल्म बनाई, मैंने डिसाइड कर लिया अब इसका अंत है और मुझे फिर से एक्टर बनना है. सौभग्य से मुझे गदर 2 मिल गई.”

यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version