सनी देओल बोले- मैं अपने काम और फिल्मों के प्रति…
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में लगे हुए हैं, जो 10 अप्रैल को रिलीज हो रही. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा संग बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि गदर 2 से पहले उनकी कई फिल्मों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. एक्टर ने इसपर कहा, ” जहां तक मेरी जर्नी की बात है, मैं हमेशा मजाक करता हूं कहता हूं कि मेरा करियर गदर खत्म हो गया और गदर 2 के बाद मेरा करियर फिर से शुरू हो गया. मैं अपने काम और फिल्मों के प्रति बहुत जुनूनी रहा. मेरी प्राथमिकता फिल्म की स्टोरी और बाकी किरदार होते हैं, ना कि सिर्फ मैं. ”
‘जब मैंने अपने बेटे…’
सनी देओल ने बताया कि उन्होंने एक साथ कई काम करने शुरू कर दिया, जिसमें निर्देशन, निर्माण शामिल था. एक्टर कहते हैं, उन एक्स्ट्रा जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए वे कहीं खो गए. मुझे ऐसे निर्देशक और कहानियां भी नहीं मिल रही थीं जो मेरी संवेदनाओं से मेल खा सकें, लेकिन मैंने अलग-अलग रास्ते अपनाने की कोशिश की और कभी हार नहीं मानी.” आगे एक्टर ने बताया ”जब मैंने अपने बेटे के लिए फिल्म बनाई, मैंने डिसाइड कर लिया अब इसका अंत है और मुझे फिर से एक्टर बनना है. सौभग्य से मुझे गदर 2 मिल गई.”
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड