Sunny Deol ने Fake Box Office Collections पर किया रिएक्ट, बोले- बढ़ा-चढ़ाकर कमाई करने…

Fake Box Office Collections: सनी देओल इन-दिनों जाट की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. अब एक्टर बॉर्डर 2 और रामायण जैसी मूवीज में नजर आएंगे. इसी बीच गदर 2 एक्टर ने फेक बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर बात की.

By Ashish Lata | June 24, 2025 6:02 PM
an image

Sunny Deol Fake Box Office Collections: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी मूवी जाट रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इसने 80 करोड़ से ज्यादा कमाए. हालांकि कई बार ऐसा होता है, जब फेक बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर चर्चा होती है. अब गदर 2 एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया.

फेक बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर क्या बोले सनी देओल

बॉर्डर स्टार ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “यह दुखद है… लोग वास्तविकता पर विश्वास नहीं करना चाहते, बल्कि खुद अपनी रियालिटी बनाते हैं और चाहते हैं कि यह वैसा ही हो. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारे पास ऐसी एकता नहीं है कि हम एक-दूसरे पर टिके रहें और कहें कि यह गलत है.” सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते चलन पर भी निराशा व्यक्त की, जिसमें सफलता का भ्रम पैदा करने के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग और टिकटों की थोक खरीद शामिल है.

बढ़ा-चढ़ाकर कमाई दिखाने वालों को क्या बोले सनी देओल

उन्होंने इन रणनीतियों के पीछे की नैतिकता पर सवाल उठाया और कहा, “जो लोग बॉक्स ऑफिस पर बढ़ा-चढ़ाकर कमाई करने का आनंद ले रहे हैं, मुझे समझ में नहीं आता कि वे किस तरह के लोग हैं. मैं युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि खुद को हिट बनाने का यह तरीका नहीं है. यही कारण है कि कई युवा कहानियां सामने नहीं आ रही हैं.”

सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म

सनी देओल को आखिरी बार जाट में देखा गया था, जो निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी फिल्म की पहली फिल्म थी. जाट में रेजिना कैसंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी थे. वह अब बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जो 1997 की युद्ध ड्रामा बॉर्डर की अगली कड़ी है. अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित और भूषण कुमार और निधि दत्ता की ओर से निर्मित इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मूवी की आत्मा और दिल… Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version