Sunny Deol एक्शन-रोमांस के बाद हॉरर फिल्में कब करेंगे? जाट ने कहा- जब मैं खुद डर जाऊंगा तब ऐसी…

Sunny Deol को कई एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में देखा गया है, लेकिन कभी भी एक्टर ने कोई हॉरर फिल्म नहीं की है. इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कब हॉरर फिल्में करेंगे.

By Sheetal Choubey | April 8, 2025 6:57 AM
an image

Sunny Deol: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में उससे पहले दर्शकों में फिल्म का बज बनाने के लिए एक्टर कई इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच एक इवेंट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक्टर हॉरर फिल्में करने पर बात कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

हॉरर फिल्में क्यों नहीं करते सनी देओल?

सनी देओल से इस वीडियो में सवाल किया जा रहा है कि आखिर वह क्यों कभी हॉरर फिल्में नहीं करते? इसपर उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. उन्होंने कहा, ‘जब मैं खुद डर जाऊंगा, तब ऐसी फिल्में करूंगा.’ फिर उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मेरे पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट आती है तो मैं जरूर हॉरर फिल्में करूंगा.’

‘जाट’ के बारे में…

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के निर्देशन की कमान गोपीचंद मलिनेनी संभाल रहे हैं. इस एक्शन फिल्म में सनी देओल के अलावा रिजीना कैसांड्रा, उर्वशी रौतेला, विनीत सिंह कुमार, सईयामी खेर, राम्या कृष्णा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. वहीं, फिल्म में रणदीप हुड्डा एक खतरनाक विलेन के किरदार में हैं.

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. जाट के बाद एक्टर राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ में दिखेंगे. इसके अलावा ‘बॉर्डर 2 में भी सनी देओल नजर आएंगे. पिछली बार एक्टर को ‘गदर 2’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

यह भी पढ़े: Jaat: रणदीप हुड्डा ने सनी देओल की ‘जाट’ पर जातिवादी-धार्मिक आरोप लगने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसमें एक एजेंट है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version