MS Dhoni बनकर फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे Sushant Singh Rajput, यहां जानिए क्या होने वाला है खास

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक्टर एक बार फिर एमएस धोनी बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. जी हां उनकी फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

By Ashish Lata | May 5, 2023 5:33 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने काई पो चे से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अपनी पहली हिंदी फिल्म की सफलता के बाद, अभिनेता ने कई फिल्मों में अभिनय किया और फिर आई एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दी. फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला. फिल्म ने सुशांत ने भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी की भूमिका निभाई और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. अब एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस फिर से अपने चहेते स्टार को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

फिर से रिलीज होगी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, भूमिका चावला और अनुपम खेर ने भी अभिनय किया था. आज एक ऑफिशियर अनाउंसमेंट की गई है, जिसमें बताया गया कि एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई, 2023 को एक बार फिर बड़े पर्दे पर आएगी. स्टार स्टूडियोज ने एक ट्वीट साझा किया जिसमें लिखा था, “जब माही फिर पिच पे आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ” धोनी! धोनी! धोनी!” चिलायेगा… एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.


सुशांत सिंह राजपूत के बारे में

सुशांत सिंह राजपूत को भारतीय टेलीविजन में पवित्र रिश्ता से घर-घर पहचान मिली थी. अभिनेता ने शो में मानव देशमुख की भूमिका निभाई. इसमें वे अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए थे. टीवी पर अपने सफल कार्यकाल के बाद, SSR ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. उनकी फिल्म केदारनाथ को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. हालांकि दुर्भाग्य से, अभिनेता का 14 जून, 2020 को निधन हो गया. वह अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. नीरज पांडे ने कहा था कि सुशांत की मौत की खबर से धोनी ‘टूट’ गये थे. नीरज ने बताया, “माही भाई को फोन करने के अलावा, मैंने उनके दो सबसे अच्छे दोस्त मिहिर दिवाकर और अरुण पांडे को भी फोन किया है. वे सभी इस तरह की भयानक खबर से बहुत परेशान लग रहे थे. माही भाई खबर सुनकर सदमे में थे और टूट गए थे

Also Read: Ghajini 2: आमिर खान अल्लू अर्जुन के पापा संग बनाने जा रहे हैं गजनी 2, साउथ में लक अजमाएंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version