Thug Life OTT Release: 200 करोड़ में बनी ‘ठग लाइफ’ ने कमाए सिर्फ इतने करोड़, अब इस ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम

Thug Life OTT Release: मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को रिलीज हुई थी. कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी दो दशक बाद साथ आई, लेकिन फिल्म दर्शकों को नहीं भा सकी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.

By Divya Keshri | July 3, 2025 8:31 AM
an image

Thug Life OTT Release: फिल्म निर्माता मणिरत्नम की ओर से निर्देशित फिल्म ठग लाइफ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन ने अहम किरदार निभाया हैं. दो दशक के बाद कमल और मणिरत्नम साथ में आए, लेकिन दोनों की जोड़ी कोई कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कहानी दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. फिल्म को टिकट खिड़की पर संघर्ष करना पड़ा. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

ठग लाइफ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही स्ट्रीम

फिल्म ठग लाइफ आज से यानी 3 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. दर्शक इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी ने भारत में 44.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दुनिया भर में 85.5 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने की.

ठग लाइफ को हाउसफुल 5 ने बहुत पीछे छोड़ा

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 से क्लैश हुआ था. मूवी में 19 सितारे हैं जिनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. मूवी ने भारत में 182.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दुनियाभर में इसने 287.75 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रंजीत, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, सौंदर्या शर्मा, जॉनी लीवर, निकितिन धीर ने काम किया हैं.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version