Aashiqui 3: एनिमल फिल्म से मिले इस टैग की वजह से ‘आशिकी 3’ से बाहर हुईं तृप्ति डिमरी, मेकर्स को मासूम…

Aashiqui 3: तृप्ति डिमरी को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि एक्ट्रेस अनुराग बसु की अगली फिल्म 'आशिकी 3' से बाहर हो गई हैं. हालांकि, अब खबर सामने आई है कि उनके बाहर निकलने का कनेक्शन उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' है.

By Sheetal Choubey | January 26, 2025 4:04 AM
an image

Aashiqui 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी पिछले कुछ वक्त से फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि अब वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, उस वक्त इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई थी, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की वजह से ‘आशिकी 3’ से निकाला गया है. मालूम हो कि एनिमल फिल्म से एक्ट्रेस ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. फिल्म में उनके और एक्टर रणबीर कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन अब यही केमिस्ट्री उनके अनुराग बसु की फिल्म से निकलने की वजह बन गई है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.

क्यों ‘आशिकी 3’ से बाहर हुईं तृप्ति डिमरी?

तृप्ति डिमरी ने साल 2024 की फिल्म एनिमल से बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की. इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. साथ ही फिल्म में उनके किरदार को देख एक्ट्रेस को ‘बोल्ड एक्ट्रेस’ का टैग मिल गया था. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन में देरी होने के कारण तृप्ति डिमरी से बाहर हो गईं, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स के करीबी सोर्स के अनुसार फिल्म के मेकर्स भी तृप्ति को रिप्लेस करना चाहते थे.

मासूम चेहरे की वजह से हुईं रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आशिकी 3’ के मेकर्स को ऐसी एक्ट्रेस की जरुरत है, जिसके चेहरे पर बहुत मासूमियत दिखे और एनिमल के बाद मिले ‘बोल्ड एक्ट्रेस’ के टैग की वजह से तृप्ति डिमरी इस रोल के लिए परफेक्ट चॉइस नहीं थीं. मालूम हो कि तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन इससे पहले एक साथ साल 2024 की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में साथ नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़े: Fact Check: Aashiqui 3 से बाहर हुई तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फिल्म हुई पोस्टपोन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version