Udit Narayan made even Shreya Ghoshal uncomfortable😑 pic.twitter.com/grZw3wNBVs
...— Damy (@damy_way) February 2, 2025
Viral Video: उदित नारायण इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं. उनका बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा था, जिसमें वह फीमेल फैन को किस करते हुए नजर आए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने सिंगर का एक पुराना वीडियो ढूंढ निकाला है, जिसमें वह अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को असहज करते हुए देखे जा रहे हैं. इस वीडियो के निचे कैप्शन में लिखा है कि “उदित नारायण ने श्रेया घोषाल को भी अनकम्फर्टेबल कर दिया.” यह वायरल वीडियो किसी अवॉर्ड सेरेमनी का है, जिसमें उदित नारायण श्रेया घोषाल को पहले गले लगाते हैं और फिर उन्हें गाल पर चूमते हैं. उदित नारायण की इस हरकत से श्रेया हैरान रह जाती हैं और फिर पुरस्कार प्राप्त करती हैं. अब इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स उदित नारायण को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा बनी दुल्हन, क्या 16 साल में ही हो गई शादी? जानें पूरा सच