अक्षय कुमार की खेल- खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, राजकुमार राव की स्त्री 2… तीनों में से कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग

15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल- खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, राजकुमार राव की स्त्री 2 रिलीज हो रही है. तीनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बज है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.

By Divya Keshri | August 12, 2024 11:59 AM
an image

15 अगस्त सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत स्पेशल होने वाला है. इस दिन अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर तीनों मूवीज क्लैश करेगी और विनर कौन बनेगा, ये देखने लायक होगा. हर वर्ग के अपने-अपने दर्शक है, जो मूवी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कौन बाजी मारेगा, ये फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा.

15 अगस्त को रिलीज हो रही ये तीन बड़ी फिल्में

अक्षय कुमार की इस साल अभी तक दो फिल्में ‘सरफिरा’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हो चुकी है. ‘खेल खेल में’ अक्षय की तीसरी फिल्म है. अक्षय का एक चार्म है, जो दर्शकों को सिनेमाघर तक ले जाती है. वहीं, राजकुमार राव एक बार दर्शकों के फेवरेट कैरेक्ट विक्की बनकर स्त्री 2 में लौट रहे हैं. इससे निश्चित रूप से स्त्री 2 के बॉक्स में एक सकारात्मक वृद्धि होगी. जबकि जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ एक्शन से भरपूर है, जो उनके प्रदर्शन का ट्रेडमार्क है.

Also Read- Bad Newz Box Office Collection Day 3: बैड न्यूज के सामने फुस्स हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’, तीसरे दिन हुई इतनी कमाई

Also Read- Stree 2 vs Khel Khel: श्रद्धा कपूर या फिर अक्षय कुमार कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग, निर्माता बोले- जो जीता वही…

कौन होगा बॉक्स ऑफिस का विनर

इन तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर फैंस बात कर रहे हैं कि कैन सी मूवी टॉप पर आएगी. क्या अक्षय कुमार ‘खेल खेल में’ से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे. क्या जॉन अब्राहम ‘वेदा’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएंगे. क्या राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को कड़ी टक्कर दे पाएगी. जहां, अक्षय की इस साल दो मूवी रिलीज हो गई है, दूसरी तरफ राजकुमार की भी इस साल ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हो चुकी है. वहीं, पठान के बाद जॉन की मूवी देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस साल जॉन की ये पहली रिलीज मूवी है और फैंस का एक्साइटमेट लेवल हाई है. नतीजा चाहे जो हो, 15 अगस्त का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए खास काफी रोमांचक होगा. तो आप किस मूवी को देखने जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version