Home Entertainment Bollywood उर्वशी रौतेला की सिल्वर चेन पर अटका यूजर्स का ध्यान, बोले- इसका ऋषभ पंत से कनेक्शन तो नहीं

उर्वशी रौतेला की सिल्वर चेन पर अटका यूजर्स का ध्यान, बोले- इसका ऋषभ पंत से कनेक्शन तो नहीं

0
उर्वशी रौतेला की सिल्वर चेन पर अटका यूजर्स का ध्यान, बोले- इसका ऋषभ पंत से कनेक्शन तो नहीं

उर्वशी रौतेला अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में आ जाती है. उर्वशी के पोस्ट पर यूजर्स ऋषभ पंत का नाम लेकर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में वो ऑस्ट्रेलिया में नजर आई, जहां टी-20 वर्ल्ड कप हुआ. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक्ट्रेस का वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने जो चेन पहनी है, उसपर यूजर्स की नजर अटक गई है. इसे लेकर वो अपना रिएक्शन दे रहे है.

उर्वशी रौतेला का पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने ऑस्ट्रेलिया जाते वक्त अपनी एक फोटो फ्लाइट से शेयर की थी. इसका उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा था, जो चर्चा में आ गया था. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. हालांकि यूजर्स वीडियो के कंटेंट पर ध्यान नहीं दे रहे, बल्कि उनकी नजर एक्ट्रेस के चेन पर है. पर्पल ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लग रही है. इसके साथ उन्होंने डायमंड चेन पहनी है.

उर्वशी रौतेला की सिल्वर चेन पर अटका यूजर्स का ध्यान, बोले- इसका ऋषभ पंत से कनेक्शन तो नहीं 3
ऋषभ पंत के गले में सेम सिल्वर चेन

इसके अलावा वीडियो में उर्वशी रौतेला ने एक सिल्वर कलर की पतली सी चेन पहनी है. ऐसी ही चेन क्रिकेटर ऋषभ पंत भी पहनते है. कई बार उन्हें इस चेन के साथ देखा गया था. इंस्टाग्राम पर भी उनकी कई तसवीरें है, जिसमें वो ये चेन पहने दिख जाते है. फिर क्या था, यूजर्स कयास लगाने लगे कि ये चेन क्रिकेटर ने ही उन्हें दी होगी. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ऋषभ पंत की चेन. हालांकि ये किसकी चेन है ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती है.

धनाश्री वर्मा ने एक्ट्रेस को किया था ट्रोल

हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, मेरा दिल (इमोजी) मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया. मेरे मैन और भारत के लिए वहां जाना ही था. इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने कमेंट किया था कि उन्होंने उर्वशी रौतेला के कैप्शन को कॉपी किया है. कुछ ने तो यहां तक लिख दिया था कि वो एक्ट्रेस का मजाक बना रही है. बता दें कि ऐसा ही कैप्शन एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में दिया था.

Also Read: T20 WC: धनाश्री वर्मा ने उर्वशी रौतेला का सरेआम उड़ाया मजाक? सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट जो हो रहा वायरल

वहीं, उर्वशी रौतेला ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि अब वो ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रही है. अपनी तसवीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, यहां से जाने से मेरा दिल टूट गया, लेकिन ये समय मूव ऑन करने का है. बता दें कि ऋषभ पंत और एक्ट्रेस दोनों एक-दूसरे को डेट कर चुके है और उनका बहुत पहले ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप वाली बात को कभी नहीं माना.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version