Varun Dhawan Daughter Name: 5 महीने बाद वरुण धवन ने बताया अपनी बेटी का नाम, जानें क्या होता है मतलब
वरुण धवन और नताशा दलाल 3 जून को माता-पिता बने थे. कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था. अब 5 महीने बाद एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है.
By Divya Keshri | October 31, 2024 10:07 AM
वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज शो सिटाडेल: हनी बनी को लेकर लाइम लाइट में बने हुए है. वरुण के साथ इस सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगी. आप इसे अमेजन प्राइम पर 7 नवंबर से घर बैठे देख सकते हैं. वहीं, एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो 3 जून को उनकी वाइफ नताशा दलाल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. बेटी के आने से वरुण काफी खुश है. हालांकि उन्होंने उसका चेहरा फैंस को अभी तक नहीं दिखाया है. लेकिन उनके चाहने वालों के लिए गुडन्यूज है. वरुण ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है.
वरुण धवन ने रिवील किया अपनी बेटी का नाम
इसी साल जून में वरुण धवन और नताशा दलाल के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया. एक्टर ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी बेटी का नाम बताया. एक्टर ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्होंने अपनी प्रिंसेस का नाम लारा रखा है. बिग बी ने वरुण से कहा कि इस साल उनके लिए दिवाली काफी खास होगी क्योंकि उनके घर लक्ष्मी आई है. इसपर एक्टर ने कहा, हां. मैं अभी भी उनके साथ कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं. जैसा कि आपने कहा कि बेबी के आने से घर में सबकुछ बदल जाता है.
जानें लारा का क्या होता है मतलब
वहीं, लारा नाम का अर्थ हैप्पीनेस और गार्डियन स्पिरिट्स है. बता दें कि इसी साल फरवरी में वरुण धवन ने फैंस को बताया कि उनके घर एक जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. अपनी वाइफ संग एक्टर ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह बेबी बंप को किस करते दिखे थे. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर शो सिटाडेल: हनी बनी के अलावा बेबी जॉन में नजर आ रहे हैं. एटली के इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है और कहा जा रहा है कि ये 25 दिंसबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.