Home Entertainment Bollywood Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding:सलमान खान की बहन अर्पिता खान को नहीं मिला शादी का इंविटेशन?जानें सच्चाई

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding:सलमान खान की बहन अर्पिता खान को नहीं मिला शादी का इंविटेशन?जानें सच्चाई

0
Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding:सलमान खान की बहन अर्पिता खान को नहीं मिला शादी का इंविटेशन?जानें सच्चाई

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी का इंतजार आज खत्म हो रहा है. राजस्थान में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी आज होने वाली हैं. कपल की शादी में कई बड़े स्टार्स शामिल होकर चार चांद लगाएंगे. खबरें थी कि इस वेडिंग में सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) शामिल होने वाले हैं. लेकिन ऐसा नहीं है और ये बात खुद अर्पिता ने कही है.

कैटरीना कैफ और सलमान खान काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों ने कई फिल्मों मे काम भी किया है. कैट एक्टर के परिवार संग भी काफी क्लोज है. ऐसे में फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा था कि क्या सलमान शामिल होंगे शादी में. वहीं अर्पिता खान ने साफ कर दिया कि वो इस शादी में नहीं जा रही.

ईटाइम्स से की बातचीत में अर्पिता खान ने कहा कि हमें आमंत्रित ही नहीं किया गया है, तो हम कैसे जाएंगे? बता दें कि इस समय अर्पिता अपने घर मुंबई में है. अब इससे तो साफ पता चलता है कि उन्हें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया है.

Also Read: विक्की कौशल, कैटरीना कैफ शादी लाइव: आज एक-दूजे के हो जाएंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, शाम 6 बजे लेंगे सात फेरे‎

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल नहीं होगें. सलमान रियाद टूर की वजह से शादी में शामिल नहीं होंगे. इस टूर में एक्टर के साथ शिल्पा शेट्टी, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर भी हैं. पहली बार शिल्पा, सलमान के साथ टूर पर जा रही है.

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज हमेशा- हमेशा के लिए अक-दूसरे के हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचेंगे. शादी के बाद कपल चौथ माता के मंदिर में आशीर्वाद लेने भी जाएंगे. वहीं ऐसा कहा जा रहा है दोनों अपने हनीमून के लिए मालदीव जाने वाले है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version