एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. 23 मई को 54 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया. कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब थी और वह दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट थे. उनके निधन की खबर जानकर सेलेब्स दुख जता रहे हैं. सलमान खान, जूनियर एनटीआर, सुष्मिता सेन और अजय देवगन सहित कई सितारों ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया. इस बीच मुकुल के क्लोज फ्रेंड विंदू दारा सिंह ने बताया कि वह अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख रहे थे और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उनके अंतिम संस्कार में विंदू दारा नई दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम भी पहुंचे. वहां से निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बात की. अपने आंसू पोंछते हुए विंदू ने बताया कि सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई को आएगी. आप सब उसको प्यार देना, हंस-हंस के पागल हो जाओगे. मुझे समझ नहीं आता ये हम सबको छोड़ कर चला गया, लेकिन हम सबके दिल में मुकुल है और वह सदैव अमर रहेगा. सन ऑफ सरदार 2 में बहुत कमाल का काम किया है.
संबंधित खबर
और खबरें