Ghoomer Review: अभिषेक बच्चन और सयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर रिलीज हो गई. फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है. अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग फिल्म की समीक्षा की है. मूवी में अभिषेक, सयामी के कोच बने हुऐ है. वीरेंद्र ने मूवी की तारीफ करते हुए कहा, “कल मैंने घूमर पिक्चर देखी. बहुत अच्छी लगी. बहुत दिनों के बाद क्रिकेट की पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया. क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है मगर इमोशन भी है और खिलाड़ियों का संघर्ष क्या होता है इसका आइडिया भी आएगा आपको, खास चोट से वापस आना कितना अलग लेवल का संघर्ष है ये पता चल जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें