Veer Pahariya: कौन है वीर पहारिया? Ex गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म में किया डेब्यू, भाई करता है श्रीदेवी की बेटी को डेट

Veer Pahariya: वीर पहारिया ने अक्षय कुमार की मूवी स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. दर्शक उनके बारे में जानना चाहते हैं. आपको बताते हैं वह कौन है.

By Divya Keshri | January 6, 2025 12:57 PM
an image

Veer Pahariya: फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म से वीर पहारिया बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. फिल्म में वीर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. मूवी में सारा, वीर की पत्नी का रोल निभा रही है. ट्रेलर लॉन्च के बाद दर्शक वीर के बारे में जानना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं वीर पहारिया कौन है.

कौन हैं वीर पहारिया ?

वीर पहारिया बिजनेसमैन संजय पहारिया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं. स्मृति महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. संजय और स्मृति बहुत पहले ही अलग हो गए थे. हालांकि दोनों ने अपने दोनों बेटों को मिलकर पाला. वीर के भाई का नाम शिखर पहारिया है. दोनों भाईयों ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. ​​वीर ने अपने आगे की पढ़ाई दुबई से की. वीर ने भेड़िया और स्त्री 2 में बतौर सहायक निर्देशक का काम किया.

वीर पहारिया की लव लाइफ

वीर पहारिया और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. सारा ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले वीर को डेट किया था. कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड के दौरान करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो अब वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर को डेट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टर को 327K लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं स्काई फोर्स में वीर की पत्नी के रोल में सारा नजर आई है. एक्टर ने फिल्म स्काई फोर्स के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा संग काम करने को लेकर, सारा बहुत स्वीट है. वह बहुत हेल्पफुल है. उसके पास इंडस्ट्री का बहुत सारा अनुभव है. तो उन्होंने मेरी बहुत मदद की और मैं उनका ग्रेटफुल हूं. वहीं, अगर उनके भाई की बात करें तो उनके भाई शिखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version