Box Office Report: 49वें दिन छावा हिट हुई फ्लॉप, सिकंदर की दहाड़ के आगे ‘एल2: एम्पुरान’ का निकला दम
Box Office Report: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी. मूवी रिलीज के 49 दिन बाद भी कमाई कर रही है. इसके अलावा एल 2: एम्पुरान सफल प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रही. आइये जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.
By Ashish Lata | April 3, 2025 6:19 PM
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन फिल्में एक दूसरे से आपस में भिड़ रही है. इसमें पहली 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा है. दूसरी सलमान खान की ईद रिलीज सिकंदर और तीसरी परस्टार मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान का नाम शामिल है. इनके कलेक्शन की बात करें तो ऐतिहासिक ड्रामा 49वें दिन भी अजेय है और लाखों में ही सही, लेकिन कमाई कर रही है. इधर एम्पुरान के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई. आइये जानते हैं दोनों ही फिल्म ने सिकंदर के आगे घुटने टेंके या नहीं.
छावा ने 49वें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, छावा ने अपने रिलीज के 49वें दिन 0.18 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 595.48 करोड़ हो गया है. मूवी जल्द ही स्त्री 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जाएगी. छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ मराठों के साहसी प्रतिरोध को दर्शाता है. यह फिल्म शिवाजी के बेटे संभाजी पर आधारित है, जो अपने पिता की मृत्यु के बाद मराठा साम्राज्य की कमान संभालता है.
एल 2: एम्पुरान ने कमाए इतने करोड़
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एल 2: एम्पुरान की कमाई में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई. जहां मलयालम फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही थी. वहीं अब इसकी कमाई सिकंदर से भी कम हो गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, एम्पुरान ने 8वें दिन सुबह और दोपहर के शोज को मिलाकर 1.6 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 85.95 करोड़ हो गया. सीक्वल में मोहनलाल स्टीफन नेदुम्पल्ली उर्फ खुरेशी अब्राहम के रूप में वापस आते हैं. जायद (पृथ्वीराज) की मदद से वह विदेश से वापस लौटता है और अपना ध्यान घर की ओर लगाता है, जहां सीएम जथिन रामदास (टोविनो थॉमस) को रोकना होता है.