Box Office Report: विक्की कौशल की छावा हिट हुई फ्लॉप, 38 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Box Office Report: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. फिल्म ने अपने छठे वीकेंड में 4.8 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 583.35 करोड़ रुपये हो गया है.

By Ashish Lata | March 24, 2025 11:41 AM
an image

Box Office Report: आईपीएल 2025 भले ही इस समय सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा हो, लेकिन छावा यह साबित कर रही है कि एक अच्छी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ही लाती है. विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इसने अब तक भारत में 583 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. आइये जानते हैं 38वें दिन इसकी कमाई कितनी रही.

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क के अनुसार, रविवार को छावा की कमाई में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे इसने 4.8 करोड़ रुपये कमाए. इसका टोटल कलेक्शन 583.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. फिल्म ने 23 मार्च को हिंदी में 18.85 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. वहीं वर्ल्डवाइड छावा ने 780 करोड़ रुपये कमा लिए.

छावा ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

छावा ने पहले ही भारत में नेट कलेक्शन के मामले में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें पठान (543.09 करोड़ रुपये), एनिमल (553.87 करोड़ रुपये), गदर 2 (525.7 करोड़ रुपये) और पीके (340.80 करोड़ रुपये) जैसी मूवीज शामिल हैं. अब, यह फिल्म स्त्री 2 के भारत में 597.99 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन को पछाड़ने से सिर्फ 14 करोड़ रुपये दूर है.

छावा के बारे में

छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विक्की कौशल ने यह दमदार भूमिका निभाई है. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन की ओर से छावा में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं.

यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: इस हफ्ते घर बैठे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! जब OTT पर रिलीज होगी ये दमदार फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version