रणबीर-आलिया की जोड़ी की पहली फिल्म
Brahmastra Part 1: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म ब्रह्मास्त्र थी, जिसे डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बनाया. फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन में पांच साल लगे और 2022 में इसे रिलीज किया गया. इस दौरान रणबीर और आलिया की शादी भी हो गई, जिससे ये फिल्म और भी खास बन गई थी.
फिल्म को मिली क्रिटिसिज्म और तारीफ
जब ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई, तो इसके वीएफएक्स, म्यूजिक और कहानी की काफी तारीफ हुई. वहीं, कुछ लोगों ने फिल्म के डायलॉग्स की बुराई भी की. लेकिन फिल्म की सक्सेस इस बात को प्रूव करती है कि कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. फिल्म के बेहतरीन वीएफएक्स और म्यूजिक को नेशनल अवॉर्ड्स में सराहा गया.
नेशनल अवॉर्ड्स में ब्रह्मास्त्र की जीत
हाल ही में 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ब्रह्मास्त्र को तीन अवॉर्ड्स मिले. फिल्म को AVGC (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और अरिजीत सिंह को रोमांटिक गाने ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.
फैंस की प्रतिक्रिया: मेहनत का फल मिला
ब्रह्मास्त्र की इस बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर जश्न मनाया. एक यूजर ने ट्वीट किया, “ब्रह्मास्त्र का नेशनल अवॉर्ड जीतना कोई हैरानी की बात नहीं है. लोग रणबीर और आलिया से नफरत करते हैं, लेकिन फिल्म का वीएफएक्स वाकई में शानदार था और यह सही दिशा में एक कदम था.” एक अन्य फैन ने लिखा, “मेहनत का फल मिल गया.”
Not surprised Brahmastra won a national award. People love hating on Ranbir and Alia but the movie had great VFX work and it was a step in the right direction. Got rewarded for the hardwork , vision and bravery pic.twitter.com/oMR9Y31NOw
— 🖤 (@ameye_17) August 17, 2024
फिल्म की कास्ट
ब्रह्मास्त्र एक मल्टीस्टारर फिल्म थीं, जिसके रणबीर कपूर , आलिया भट्ट, मोनी रॉय, अमिताब बच्चन और नागा अर्जुन इंपोर्टेंट रोल्स में नजर आये थे, फिल्म में शाहरूख खान भी खास रोल में नजर आये थे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं थी.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में