Cannes 2025 में मांग में सिंदूर और व्हाइट साड़ी में ऐश्वर्या राय ने दिखाई भारतीय संस्कृति, फैंस ने कहा- ‘कान्स की रानी’
Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय का पहला लुक सामने आ चुका है. 13 मई को शुरू हुए इस भव्य इवेंट में ऐश्वर्या राय ने अपने पहले लुक से रेड कार्पेट को रौशन कर दिया है. 2002 से वह इस फेस्टिवल का हिस्सा बनती आ रही है और हर बार उन्होंने अपने फैशन से खूब सुर्खियां बटोरी है. इसी बीच इस फेस्टिवल में उनका लुक बहुत ही शानदार है. मांग में सिंदूर और व्हाइट साड़ी में वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है.
By Shreya Sharma | May 22, 2025 10:14 AM
Cannes 2025: साल 2002 से ऐश्वर्या राय बच्चन ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा है. हर साल फैंस उनके नए अंदाज को देखने के लिए पलके बिछाए रहते है. 13 मई को इस फेस्टिवल का आगाज हुआ, जिसके बाद 21 मई को ऐश्वर्या राय ने भी अपने फैशन का जलवा दिखाया है. सफेद साड़ी पहन रेड कार्पेट पर जैसे ही उन्होंने कदम रखा, सभी की निगाहें वही अटक गई. भारतीय संस्कृति को दिखाते हुए उन्होंने अपने मांग में मोटी रेखा में लाल सिंदूर और व्हाइट साड़ी में रेड कार्पेट को रौशन कर दिया. साथ ही उनका रूबी नेकलेस ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया.
22वें रेड कार्पेट वॉक में ऐश्वर्या का दिखा देसी लुक
ऐश्वर्या राय ने जैसे ही रेड कार्पेट पर कदम रखा, तो हाथ हिलाते हुए फैंस को देख हाथ हिलाया और सभी को नमस्ते के साथ एक पोज दिया. ये देखने के बाद सभी फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे है और उनके लुक की प्रशंसा कर रहे है. साथ ही फैंस ने ऐश्वर्या राय को ‘कान्स की रानी’ कहा. साड़ी की लंबी पल्लू और दूसरी ओर लेस वाली ट्रेन के साथ उनकी मुस्कान ने फैंस को दीवाना बना दिया. ग्रैंड पैलेस की सीढ़ियां गुजरते समय ऐश्वर्या ने सभी फैंस को फ्लाइंग किस भी दिया. लॉरियल पैलेस की ग्लोबल एंबेसडर और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का यह 22वां रेड कार्पेट वॉक था.
फैंस ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय 2002 में अपनी फिल्म ‘देवदास’ के लिए शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ इस फेस्टिवल में शामिल हुई थी. हर साल रेड कार्पेट पर आने के बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है. इस साल भी फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. एक फैन ने लिखा, ‘अब इसे ही आप वापसी कहते है, एक कारण से कान्स की रानी.’ वही दूसरे फैन ने लिखा, ‘आखिरकार उनसे कमाल कर दिया और अपना अभिशाप तोड़ दिया. हे भगवान! ऐसा लगता है जैसे हमने अभी-अभी कोई युद्ध जीत लिया है.’