Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा शो, सामने आ गई वजह, अब सिर्फ रह गए 9 कंटेस्टेंट्स

Celebrity MasterChef: शो'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया पर वापसी कर रही है. हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि दीपिका सो छोड़ चुकी है. आखिर किस वजह से उन्होंने शो से किनारा किया, इसकी वजह आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | February 20, 2025 9:43 AM
an image

Celebrity MasterChef: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही है. शो में उन्हें देखकर फैंस काफी खुश है क्योंकि उन्होंने 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर खबर चल रही कि दीपिका ने शो को बीच में ही क्विट कर दिया है. उन्होंने किस वजह से शो को छोड़ा, इसकी वजह सामने आ चुकी है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका की को-स्टार उषा नाडकर्णी ने बताया कि हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया.

इस वजह से दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो

रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही उषा नाडकर्णी ने आजतक से बातचीत में दीपिका कक्कड़ के शो छोड़ने की बात को कंफर्म किया. उन्होंने कहा कि, ”उसकी तबीयत ठीक नहीं और उसके हाथ का कुछ प्रॉब्लम है. इसलिए उसने शो छोड़ दिया. उसने एक बार डॉक्टर को दिखाया और दर्द ठीक हो गया था. लेकिन उसका दर्द फिर से चालू हो गया. ऐसे में उसने कहा कि शो से बार-बार आना जाना अच्छा नहीं लगता. लोग क्या बोलेंगे. ऐसे में उसने शो छोड़ दिया.” वहीं, दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका के हाथ का दर्द पुराना है और वह वापस आ गया है. डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है.

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अब कौन-कौन बचे?

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को फराह खान होस्ट करती हैं और शो से चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत बाहर हो चुके हैं. सबसे पहले चंदन का शो से पत्ता कटा था. फिलहाल शो में अभी उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह, तेजस्वी प्रकाश, फैसल शेख, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम हैं. कुछ समय पहले ही आयशा जुल्का ने बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली.

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: फूट-फूटकर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें…

यह भी पढ़ें- Dipika Kakar Birthday: 38 की हुई दीपिका कक्कड़, ‘ससुराल सिमर का’ से पहले इन सीरियल्स में किया था काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version