Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट, अनुज ने की अपनी जगह पक्की, देखें लिस्ट
Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन होंगे, इसका खुलासा हो गया है. हाल ही में शो से अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी का पत्ता कटा है.
By Divya Keshri | February 27, 2025 1:19 PM
Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. कुकिंग रियलिटी शो में सेलिब्रिटी अपने खाने का स्किल दिखाते हैं और जजेस विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आयशा जुल्का ने एंट्री ले थी. हालांकि अब वह बाहर हो चुकी है. इसके अलावा उषा नाडकर्णी का भी सफर शो से खत्म हो चुका है. इस बीच टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम सामने आ गए हैं.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट
हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को बीच में ही छोड़ दिया था. उसके बाद उषा नाडकर्णी और अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 5 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदतिया, तेजस्वी प्रकाश और फैसू का नाम शामिल हैं. अब इसमें कौन विनर की ट्राफी उठाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का लेटेस्ट टीजर
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड का टीजर आ चुका है, जिसमें रणवीर बरार स्पेगेटी पकाने का सही तरीका कंटेस्टेंट को बताते दिखे. टीजर में गौरव खन्ना कहते हैं कि, “कहां आ गए? ये गलत जगह आ गया हूं?” रणवीर ने चुनौती के बारे में सारे कंटेस्टेंटको बताया कि उसे अंदर भरने के लिए उन्हें तीन अलग-अलग टाइप का पास्ता बनाना होगा. उसके बाद जज विकास खन्ना कहते हैं, “अगर पास्ता का आकार सही हुआ, तो हम आपके काउंटर पर रखे तीन झंडे से एक झंडा उठा देंगे.” ये टीजर काफी मजेदार है. कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा करने में लग जाते हैं. गौरव कहते हैं कि, मैं तो पास्ता बनाने की मशीन ही पहली बार देख रहा हूं. हमने थोड़ी सोचा था कि नूडल्स इस तरह से बनाया जाता है.