Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना कितने पढ़े-लिखे हैं? जानें अनुज की नेटवर्थ
Celebrity MasterChef: कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर अनुपमा फेम गौरव खन्ना बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके जीत की चर्चा हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई भी देने लगे हैं.
By Divya Keshri | March 10, 2025 8:29 AM
Celebrity MasterChef: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और टीआरपी की दौड़ में लगातार नंबर वन बना हुआ है. साल 2020 में शुरू हुआ यह शो अब तक टीवी की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. रूपाली गांगुली के दमदार अभिनय के साथ, गौरव खन्ना ने भी ‘अनुज कपाड़िया’ के किरदार से दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. हालांकि, अब गौरव इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार को लोग आज भी मिस कर रहे हैं. इन दिनों एक्टर कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि वह इस सीजन के विनर बन चुके हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि वह कितने पढें-लिखे हैं. साथ ही असल जिंदगी में कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता
गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता बन गए हैं. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना ने शो की ट्राफी अपने नाम कर ली है. शो में उनका सफर काफी शानदार रहा. एक्स पर मीडिया यूजर्स उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. ऐसी चर्चा भी है कि तेजस्वी प्रकाश फर्स्ट रनर अप हैं और निक्की तंबोली सेकंड रनर अप हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जीतने के लिए बधाई. मेरी मां और उनकी टीम वास्तव में चाहती है कि आप जीते और आप सच में जीत गए. एक अन्य यूजर ने लिखा, ब्रेकिंग न्यूज गौरव खन्ना ने सोनी टीवी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता है. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि वह सच में जीतते हैं या नहीं.
‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना ने बी.कॉम की डिग्री हासिल की है. उन्होंने एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया था. एक्टर ने टीवी विज्ञापनों के जरिए इंडस्ट्री में अपना कदम रखा और बाद में टीवी शो भाभी से एक्टिंग की शुरुआत की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये है. एक्टर ने कई सीरियल्स में काम किया है, जिसमें कयामत, सिद्धांत, मानो या न मानो, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, ससुराल सिमर का, बालिका वधू, लाल इश्क शोज शामिल हैं.