Celebrity MasterChef Winner: तेजस्वी, निक्की नहीं बल्कि ये शख्स बना विनर, जानें फर्स्ट रनरअप का नाम
Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है. अब सोशल मीडिया पर ऐसी बज है कि गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है.
By Ashish Lata | March 10, 2025 1:16 PM
Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रियालिटी शो के फैंस की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर दिन एपिसोड के बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन की होस्ट हैं. वहीं शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना जज के रोल में दिखाई दे रहे हैं. कबिता सिंह, आयशा जुल्का,अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर जैसे स्टार्स शो से एलिमिनेट हो चुके हैं. वहीं तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसु और राजीव अदतिया टॉप 5 कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. अब लगता है कि शो को उसका विनर मिल गया है.
क्या गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर
हाल ही में चर्चा है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता बन गए हैं! एक्टर ने लास्ट चैलेंज में काफी अच्छा परफॉर्म किया, इसलिए उन्हें ट्रॉफी मिली है. दरअसल प्रतियोगियों को शेफ रणवीर बरार की खास डिश, दक्षिण एक्सप्रेस, जिसमें ड्राई आइस शामिल है, को दोहराना था. इसमें गौरव ने काफी अच्छा किया और उन्हें इस डिश ने जीत दिलाई.
Trying to dissect her story: Looks like Nikki didn’t win and she wouldn’t write this caption if teja won because teja is her friend (unless nikki is a shady sour friend)🌝 so it’s someone from Faisu/gaurav/rajiv??? #CelebrityMasterChefpic.twitter.com/bkES44x6HL
निक्की तंबोली ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद किया यह पोस्ट
इसके अलावा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो चुकी है. अब निक्की की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. निक्की ने अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ अपने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “आखिरकार वास्तविकता में वापस आ गई…. नकली दुनिया बेकार है, आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है.”
ये हैं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर, फर्स्ट रनरअप
इस पोस्ट के बाद, एक्स पर एक यूजर को लगा कि निक्की ने शो नहीं जीता है और अगर तेजस्वी जीत जाती तो कैप्शन अलग होता. निक्की पूरे शो में सिर्फ गौरव को पसंद नहीं करती थी, ऐसे में लगता है कि विजेता वही बने हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, हमारा अनुज ही शो जीता है… वह हर जगह सफलता ही हासिल करता है. इसी पोस्ट पर किसी ने कमेंट किया है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर हैं और तेजस्वी फर्स्ट रनर अप हैं. निक्की शो की सेकंड रनर अप हैं.