Chhath Puja, Chhath Puja in london: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की हर ओर धूम है. इस महापर्व छठ की लोक आस्था की महिमा सात समुंदर पार ब्रिटेन तक पहुंच गई है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में टेम्स नदी के किनारे धूमधाम से छठ पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को खास बना रहे हैं
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह सहित काजल राघवानी, मधु शर्मा. दरअसल ये सभी सितारे लंदन में हैं. ये सभी एक छठ पूजा गीत की रिकॉर्डिंग के लिए वहां पहुंचे हैं. छठी मइया को समर्पित निर्देशक व यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कंटेंट हेड कुमार सौरव सिन्हा ने ब्रिटिश व भारतीय कलाकारों को लेकर छठ पूजा गीत ‘छठ पूजा इन लंदन’ के वीडियो की शूटिंग लंदन में किया है. इसका प्रसारण आज होगा.
भोजपुरी सिनेमा चैनल के इस कार्यक्रम की गूंज पूरे लंदन शहर में सुनाई दे रही है. डेढ़ घंटे का यह खास कार्यक्रम आज शाम सात बजे और 21 नवबंर को रात 10 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह पहला मौका है जब लंदन जैसे शहर में प्रसिद्ध नदी टेम्स के किनारे छठ मनाई जा रही है. यह पहला अवसर है जब यहां छठ मइया के गीत सुनाई देंगे. शो के 9 सेगमेंट्स में भजन, भक्तिगीतों के प्रदर्शन के साथ छठ पर्व से जुड़ी कहानियां दिखायी जाएंगी.
इस सॉन्ग का नाम ‘छठ पूजा इन लंदन’ है. जहां एक ब्रिटिश मूल के पति से उसकी भारतीय पत्नी छठ पूजा करने की इच्छा जताती हैं. इसमें उसका पति साथ देता है और छठ पूजा का हिस्सा बनता है. इस वीडियो में ब्रिटिश पति का किरदार एक्टर सैमी जोनास हेनी निभा रहे हैं. सैमी जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो के डायरेक्टर कुमार सौरव सिन्हा ने कहा, ज्यादातर भोजपुरी भक्ति गीत हजार रुपयों में बन जाते हैं. लेकिन इस म्यूजिक वीडियो को बनाने में 20 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आया है. यह पहला अंतरराष्ट्रीय छठ पूजा गीत है.
Posted by: Utpal kant
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में