Chhathi Maiyya: देवोलीना भट्टाचार्जी को शो में इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस, बोलीं- मैंने उनसे परमिशन…
सीरियल छठी मैया में अब देवोलीना भट्टाचार्जी नजर नहीं आएंगी. उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस ने ले ली है. सीरियल में सारा खान, जया भट्टाचार्य, बृंदा दहल अहम किरदार निभाती है.
By Divya Keshri | October 27, 2024 11:45 AM
Chhathi Maiyya: सन नियो के शो छठी मैया की बिटिया दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में छठी मैया के किरदार में देवोलीना भट्टाचार्जी दिखती है. हालांकि अब वह शो से ब्रेक ले रही है और उनकी जगह एक्ट्रेस स्नेहा वाघ नजर आएंगी. देवोलीना प्रेग्नेंट है और स्नेहा अब छठी मैया के रोल में दिखेंगी. जी हां, इसे खुद स्नेहा ने कंफर्म किया है. सीरियल में सारा खान, जया भट्टाचार्य, बृंदा दहल, आशीष दीक्षित भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.
छठी मैया में अब नजर आएंगे ये एक्ट्रेस
छठी मैया में अब देवोलीना भट्टाचार्जी की जगह स्नेहा वाघ दिखेंगी. स्नेहा ने शो में एंट्री को लेकर कहा, छठी मैया का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है क्योंकि मैं एक देवी का किरदार निभाना चाहती थी. इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. एक्ट्रेस ने कहा, ये कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. मैं सिर्फ काम को संभाल रही हूं क्योंकि देवोलीना के लाइफ में एक आशीर्वाद आने वाला है.
स्नेहा वाघ ने देवोलीना से इस बात के लिए ली परमिशन
स्नेहा वाघ ने बताया, जब मुझे इस किरदार के लिए बुलाया गया तो मैंने खुद देवोलीना भट्टाचार्जी को मैसेज किया और उनसे परमिशन ली. उसके बाद ही लुक टेस्ट, मीटिंग्स और बाकी चीज हुई. गौरतलब है कि स्नेहा ने अपने करियर की शुरूआत अधूरी एक कहानी से किया था. उन्होंने 13 साल से मराठी थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें पहचान सीरियल ज्योती और एक वीर की अरदास…वीरा से हुई. वह बिग बॉस मराठी सीजन 3 में नजर आ चुकी है.